इन दिनों पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिखर धवन फैन्स और टीम मेट्स के बीच गब्बर के नाम से मशहूर है ।

शिखर धवन ने खुलासा किया है कि वो बचपन से ही प्रैंक करने में माहिर हैं।

पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में शिखर कहते हैं- मेरा पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था।

न पढ़ने की वजह से बचपन में पेरेंट्स, टीचर्स और कोच से शिखर धवन खूब पीटते भी थे।

शिखर धवन को बचपन मे कई बार तो पूरे पीरियड खड़े रहने की सजा तक मिल चुकी है।

शिखर धवन वायरल वीडियो में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पब्लिक डिमांड पर शायरी भी की।

वह बताते है क्लास में खड़े रहने की सजा पूरी होने के बाद शिखर टीचर्स से बदला लेते थे।

जब टीचर्स अपनी सीट पर बैठते तो उसके पहले गब्बर वहां पेंसिल रख देते।

कई बार तो कम्पास भी नीचे रखा। इन हरकतों के बाद पिटाई पहले से भी ज्यादा होती थी।

आज भी शिखर धवन को टीम इंडिया के सबसे बड़े प्रैंक्स्टर के रूप में जाना जाता है।

आईपीएल 2022 में मुंबई के खिलाफ शिखर ने 50 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

यह भी देखे

Dinesh Kartik wife         fitness