50 Cool WhatsApp Status in Hindi | whatsapp status [2021]
50 Cool WhatsApp Status in Hindi ::
Are you looking for Cool WhatsApp Status in Hindi [2021] ? so here is the right place we have collected best 50 Cool Hindi Whats app status so that you need not waste your time searching or typing on the internet for Hindi status for Whats App. This collection is for both boys and girls to define their swag.
50 Cool one liner Hindi whatsapp status
बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी, बेटा, भूल कर भी मत करियो.
दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा
ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती हे, वहासे मेरी नवाबी सुरु होती हे
हमने तो शौंक- शौंक में स्टेटस लिखा था, पढ़ने वालो को सच-म्मुच शॉक लग गया
लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”
मैंने कहा – “Block”
Dekh Babe, नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकाद अनुसार ही अच्छी लगती है
Status तो तुने हजार पढे होंगे.. लेकिन मेरा Status 1 बार ही पढा होगा…
क्योकि यँहा Status Copy-Paste से नहीं TYPING से बनते हैं
अजीब खेल है इस मोहब्बत का, किसी को हम न मिले और न कोई हमे मिला।
समय जब नाच नचाता है तो रिश्तेदार choreographer बन जाते है ??
फालतू की स्टेटस छोड़िए … काम धंधे पे ध्यान दीजिए और समय पर टैक्स जमा कराइए ये 11300 करोड़ अब अपने को ही भरने है….??
शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है, क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते ।।
वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना
चर्चे उन्हीं के होते है, जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
Attitude हड्डियों में होना चाहिए , दिमाग में तो लड़कियों के भी भरा हुआ है ? ? ?
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!
पगले तेरा नसीब अच्छा है,
कि तुझे मेरे “Status” और “DP” देखने को मिल रहे है..
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
अपने Whatsapp पर इतना मत इतरा पगली,
जितने तेरे “FRIENDS” है…
उतने तो हमारे Anytime⌚ Online? रहते है…
शोर- गुल मचाने से नाम नहीं बनता, काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए ??
इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए…. ना बोलना बहुत ज़रूरी है? ? ?
एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना…. Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है??
दहशत हो तो शेर जैसी वरना खौफ तो गली के कुत्ते भी पैदा कर देते है ??
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ । किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है
लोग बड़ी बेसब्री से नए साल का इंतजार क्यों करते हैं…. जबकि उखाड़ना अगले साल भी कुछ नहीं होता इनको??
attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा , शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा ??..
ज़रा सी कोशिश करूँ तो मेरी उमीदों को हौंसला मिले और ज़रा सा attitude में जीऊँ तो पता नहीं दुनिया क्यों मुझसे जले ? ? ?.
अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो, क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता ??.
मेरे दिल को यु कैद ना कर, ए पगली,
दिल के नवाब हे, तेरे पिंजरे के पंछी नही.
हम थोड़े से चुप क्या हुए, बच्चे शौर मचाने लगे….
आज सवेरे-सवेरे मुझे Income Tax वालो का Call आया,
बोले – “इतने बढ़िया STATUS मत डाला करो, वरना Tax लगा दूँगा”.
ना सजा ना माफी, जलने वालों के लिये तो अपनी सेल्फी ही काफी….
दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!….
कोशिश तो अंतिम क्षण तक करनी चाहिए, सफलता मिले या तजुर्बा, दोनों ही चीजें नायाब है
बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते है, किंतु बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है ।
समय दिखाई नहीं देता, लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है ।.
मैंने जब भी रब से गुजारिश की है, तेरे चहेरे पे हँसी की सिफारिश की है…
सर्दियों का एक फायदा तो है…. गर्मी ? नहीं लगती ?
बाग में टहलते एक दिन जब वो बेनकाब हो गये, जितने पेड़ थे बबुल के, सब के सब गुलाब हो गये… …
स्कूल के टीचर भी भाजपा के होंगे… अब सिर्फ एक यही चीज होनी बाकी है भारत में ??
बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा…… ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा ?
किस्मत सबको मौका देती है , पर मेहनत सबको चौंका देती है ? ?
हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं
Hmmmm…. मेरे Status की नकल कर रहे हो…..
जो दोस्त कहा करता था ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा , ट्रैफिक ? पुलिस ? को देखते ही मुझे रास्ते में छोड़ गया ??….
कुछ लोग सब कुछ सीख जाते हैं बस तमीज़ नहीं सीख पाते।…
मौज़ लो , रोज़ लो , ना मिले तो ख़ोज लो ??.
आईने से इतना मुँह चुराते हो …रूह से थोड़ा संवर क्यों नही जाते..? ?
जिन्दगी के बदल जाने में कभी वक्त नहीं लगता, कभी-कभी वक्त बदल जाने में पूरी जिन्दगी लग जाती है…
पैसो?की बात ना कर पगली?….जितना तुने देखा नही होगा…उतना मैने उधार ले रखा है ??
Feel free to share your favorite Whats App status with us in the comments. I hope you liked our collection, stay connected with us for more updates! 🙂
Other Related Whats app Status:
50 Attitude Status for Whats app in English
50 Funny Status for Whats app in English