DC vs LSG Highlight IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा कर आसान जीत हासिल की।
DC vs LSG Highlight IPL 2022: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा कर आसान जीत हासिल की।
IPL 2022 में गुरुवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने जीत के लिए 150 रन का टारगेट रखा था।
दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 34 गेंद पर 61 रन की पारी खेल कर दिल्ली को तेज शुरुआत दी थी, लेकिन शॉ के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम लड़खड़ा गई।
दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी। कप्तान ऋषभ पंत 36 गेंद पर 39 रन ही बना सके।
लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। टारगेट का पीछा करते हुए LSG ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 48 रन बना लिए थे।
लखनऊ की टीम की तरफ से कप्तान राहुल और डी कॉक के बीच 52 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल 24 रन बना कर आउट हो गये।
जब कि डी कॉक ने 80 रन और दीपक हुड्डा ने 11 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर आसानी से 155 रन बना लिया।
क्रुणाल पांड्या इस दौरान 19 रन बनाकर और आयुष 10 रन बनाकर नाबाद रहे। आयुष ने मैच जीतने का काम किया।
आयुष ने आते ही दूसरी गेंद पर चौका मार कर स्कोर बराबर कर दिया। फिर अगली गेंद पर 6 लगा कर मैच जीता दिया।
Ayush Badoni कौन है जानने के लिऐ क्लिक करे