जानिए किस तरह घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | Earn money from instagram

जानिए किस तरह घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | How to earn money from instagram [hindi]

आजकल सभी लोग घर बैठे सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना अलग-अलग अकाउंट बनाकर पैसे कमाते हैं। लेकीन जैसे-जैसे सोशल मीडिया लोगों तक पहुंच रहा है वैसे- वैसे इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी बदलने लगा है। क्योंकि आजकल सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग विज्ञापन से पैसे कमाना, ऑडियो कॉलिंग,वीडियो कॉलिंग और किसी ब्रांड का प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया का ही उपयोग करते हैं इसी तरह से लोग इंस्टाग्राम पर भी पैसा कमाते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों engage करके रखता है।इंस्टाग्राम पर लोग अपनी फोटो वीडियो लोगों के साथ खूब शेयर करते हैं।

अब चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम से हम किस तरह से पैसे कमा सकते हैं (earn money from instagram)

1. सबसे पहले जानते है किसी Brand को Sponsor करके इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाया जा सकता है

जैसा कि हम सभी जानते हैं दुनिया में बहुत ऐसी brand ब्रांड है जो अपना brand का प्रचार प्रसार करने के लिए बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहायता लेता है।जिसमे में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम भी है जिसके माध्यम से हम किसी भी ब्रांड का प्रचार प्रसार करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए हमें किसी कंपनी का प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार सिर्फ करना होगा और हम इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

person holding space gray iPhone 6,earn money from instagram hindi
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले brand का प्रचार प्रसार करवाने के लिए हमें कुछ लोगों को चुनना होगा इसके लीऐ हमे इंस्टाग्राम पर उन लोगों को चुनना होगा जिनके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा होते हैं। उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस ब्रांड का फोटो शेयर करना होगा वीडियो शेयर करना होगा जिससे आपको पैसे मिलते हैं।ये पैसे आपको उसी आधार पर मिलेंगे।ये आपके इंस्टाग्राम account के follower पर निर्भर करती है।

2. Affiliate Marketing करके भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए जा सकते हैं

अगर आप किसी E commerce website से जुड़े हैं तो आप भी Affiliate marketing आसानी से कर के पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे बड़े E commerce website में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके सहायता से आप product link तथा photo को अपने अकाउंट के माध्यम से उसको promote करना होगा। जिससे कि लोग आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और उस प्रोडक्ट को देखें और देखकर शायद उनको पसंद आए और वो उस प्रोडक्ट को खरीद ले तो उसका जो commission होगा वह आपको दे दिया जाएगा। इस तरह से आप Affiliate marketing के माध्यम से आसानी से पैसा कमा सकते हैं ये सुविधा इंस्टाग्राम में दीया गया है। इस तरह आप इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

3. अगर आप चाहे तो कोई Product Sell करके इंस्टाग्राम के द्वारा पैसे इस तरह से कमा सकते हैं

अगर आपकी खुद की कंपनी है या आप किसी और कंपनी का प्रोडक्ट भेजना चाहते हैं इसके लिए भी आप इंस्टाग्राम का ही उपयोग कर सकते हैं इसमें सबसे पहले आपको करना है जो प्रोडक्ट है उसका फोटो और उसका प्राइस description में लिखकर सही से अपलोड करना है।इसमें आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना है कि आप प्रोडक्ट के बारे में पूरा details मैं लिखें जिससे कि आपके इंस्टाग्राम पर जो follower है वो संतुष्ट हो जाए वह हमेशा सोचे कि आप उनको सही प्राइस में दे रहे हैं। और वह आपका प्रोडक्ट लेने में सक्षम हो सके।
इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower और लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए।जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को देखें और उसके बारे में जानकारी हासील करें और उसे खरीदना चाहे अगर वो कोई प्रोडक्ट लेने के लिए आपको मैसेज करते हैं तो आपको उनका मैसेज का जवाब जल्द से जल्द देना होगा।उसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहना होगा।इससे आपके प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा होगी और आपको अच्छा इनकम भी हो जाऐगा।

4. Photos Sell करके भी इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए जा सकते हैं

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कुछ लोगों को फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है। कुछ लोग दूर-दूर  और देश विदेश घूम कर अपने उच्च कोटि के कैमरों के माध्यम से फोटो खींचते हैं और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं उसके बाद इन सभी खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर डालकर अच्छे खासे पैसे कमाते हैं।

person taking picture of the foods, earn money from instagram hindi

इसमें से  करना यह है कि इंस्टाग्राम में विज्ञापन के तौर पर अपने फोटो में watermark के साथ अपना contact number लिखकर उस फोटो को अपलोड कर  देना है।जिससे कि लोग यह सोचेंगे कि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है जिसके पास बहुत सारी फोटो का कलेक्शन रखा हुआ है वह अपने कंपनी तथा अन्य ब्रांड के लिए फोटो का उचित कार्य देकर आज से खरीद लेंगे इस तरह से आप फोटो बेचकर  भी पैसा कमा सकते हैं।

5. जाने किस तरह से इंस्टाग्राम Account की Selling करके भी अच्छा इनकम हो सकता है

अगर आपके पास कोई सुविधा नहीं है इसका ग्राम पर से पैसे कमाने के तो आप फिर भी आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम account में follower बहुत ज्यादा है तो आप अपना Instagram account sell भी कर सकते हैं और इस सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आप अपना अच्छा इनकम ही खा सकते हैं।

इसके लिए हमेशा आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower और लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों आपके अकाउंट में रहता है तो आपके अकाउंट को खरीदने वाले बहुत होंगे लेकिन यह दोनों आपके अकाउंट में नहीं होता है तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा क्योंकि जितना ज्यादा follower और engagement होता है तो लोग अपने ब्रांड और प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम account sell करके भी अच्छा इनकम कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाना तो आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें।अगर इंस्टाग्राम के बारे में और जानना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन मे भी पूछ सकते हैं।

Author : Arti Jha

Back to top button