डॉक्टर कैसे बने? आइए जानते हैं NEET Exam के बारे में

आइए जानते हैं NEET Exam के बारे में

डॉक्टर कैसे बने? (How to become Doctor in Hindi) : हर किसी का पढ़ लिखकर कुछ बनने का सपना होता है। डॉक्टरी एक आकर्षक प्रोफेशन है। डॉक्टर बनना कई लोगों का सपना होता है। डॉक्टर (चिकित्सक) मानव जीवन का अस्तित्व बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। यह वजह है आज दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण प्रोफेशन में डॉक्टर के प्रोफेशन को माना जाता है। आज भी डॉक्टरी दुनिया का सबसे सम्मानित प्रोफेशन है। हमारे शरीर में हर छोटी से बड़ी समस्या के लिए हम डॉक्टर के पास जाते हैं। 

डॉक्टर इंसानों का ही नही बल्कि जानवरों का भी इलाज करते हैं। आज कई छात्र इस प्रोफेशन का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कड़ी मेहनत के बाद जाकर एक वक्त आता है जब उनके नाम के आगे डॉक्टर लिखा जाता है। 12 वीं के बाद से ही डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस (MBBS) का कोर्स किया जा सकता है। लेकिन हाईस्कूल के बाद ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है। जब भी कोई छात्र मेडिकल एजुकेशन की तैयारी करना चाहता है तो पहला सवाल यही होता है कि डॉक्टर कैसे बने?

 बहुत बार बाहत अधिक मेहनत के बाद भी सही समय पर सही जानकारी न मिलने के कारण छात्र सफल नहीं हो पाते हैं। आज हम जानेंगे डॉक्टर कैसे बने? डॉक्टर बनने के लिए किन-किन कोर्सों के विकल्प मौजूद है।

डॉक्टर कैसे बने? (How to become Doctor) – 

आज के महत्वकांक्षी अभिभावक अपने बच्चों की मेडिकल प्रोफेशन की तैयारी 9 वीं कक्षा से ही शुरू कर देते हैं। लेकिन डॉक्टर बनने के लिए फोकस्ड तैयारी की शुरुआत दसवीं के बाद होती है। मेडिकल प्रोफेशन में जाने के लिए हायर सेकेंडरी एजुकेशन (higher secondery education) में सही विषयों का चयन करना जरूरी है। दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं की कक्षा में डॉक्टर बनने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक का अध्ययन करना आवश्यक है।

12th के बाद विभिन्न मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा (NEET Exam) का आयोजन हर साल किया जाता है।

नीट परीक्षा हर साल अखिल भारतीय स्तर (All India Level) पर NEET परीक्षा का आयोजन होता है। यह मेडिकल में जाने के लिए सबसे जरूरी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कॉमन टेस्ट (National Eligibility Common Test – NEET)।

नीट परीक्षा (What is NEET Exam in Hindi) –

 डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को नीट परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल NEET की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिससे देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है या यूं कह लें कि देशभर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीत परीक्षा एक प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। 

साल 2020 से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने भी NEET परीक्षा के माध्यम से ही अपने यहाँ एडमिशन की घोषणा की है। 

NEET Exam के द्वारा एमबीबीएस (MBBS) बीडीएस (BDS) आयुष पाठ्यक्रम जैसे बीएचएमएस (BHMS) बीएएमएस(BAMS) बीएचएमएस(BHMS) के लिए भी देश में एकमात्र सबसे बड़ी NEET परीक्षा आयोजित की जाती है। NEET परीक्षा हर साल देशभर में ऑफलाइन (Off line) मोड में आयोजित होती है।

नीट परीक्षा का पैटर्न ( NEET Exam pattern) –

 नीट परीक्षा मे फिजिक्स के 45 प्रश्न, केमिस्ट्री के 45 प्रश्न, बायोलॉजी के 90 प्रश्न (जूलॉजी और बांटने के 45 – 45 प्रश्न) पूछे जाते हैं।

 केमिस्ट्री और फिजिक्स के 90 प्रश्नों के प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। जबकि बायोलॉजी के 90 प्रश्नों के लिए कुल 360 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर पूरे अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिया जाता।

नीट एग्जाम के तहत आने वाले प्रमुख कोर्स (Important course under NEET exam) – 

डॉक्टर बनने के लिए NEET परीक्षा के माध्यम से आने वाले प्रमुख कोर्सों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। NEET के माध्यम से ऑफर होने वाले क्वेश्चन की सूची इस प्रकार से है-

  • एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी)
  • बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
  • बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीएसएमएस (बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीवीएससी एंड एएच (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हस्बैंड्री)

भारत के प्रमुख 10 मेडिकल इंस्टीटूट (Top 10 Medical College) – 

  • AIIMS
  • Grant Medical College
  • Madras Medical College
  • Lady Harding Medical College 
  • Maulana Azad Medical College
  • JIPMER College
  • Armed Forces Medical College 
  • Christian Medical College 
  • Kasturba Medical College  
  • Sri Ramachandra Medical College and Research Institue
यह भी पढ़े – क्रिमिनल लॉयर कैसे बने, आइये जानते है विस्तार से

Back to top button