IPL 2022: जाने आईपीएल 2022 मे किसे मिलेगी औरेंज कैप, किसे मिलेगी पर्पल कैप

IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जीत हासिल करके हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस फाइनल के लिए अपनी जगह बना चुकी है। वही बेंगलुरु ने बुधवार को लखनऊ को हराकर डी है और शुक्रवार को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल से होगा।

आईपीएल के 15 वें सीजन का फाइनल मैच खेलने के लिए गुजरात टाइटन्स फाइनल में पहुंच चुकी है। इस बीच पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के लिए जद्दोजहद देखने को मिल रही है। लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की सूची में बड़ा बदलाव हुआ है। ऑरेंज कैप का विजेता लगभग मिल चुका है वही पर्पल कैप के लिए दो खिलाड़ियों के बीच जंग जारी है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों की टीमें अभी मैच खेलेंगी।

किसे मिलेगी ऑरेंज कैप :

ऑरेंज कैप सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी को दी जाती है। ऑरेंज कैप के लिए राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर सर्वाधिक रन के साथ टॉप पर बने हुए हैं। जोस बटलर इस सीजन में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 700 रन का आंकड़ा पार किया है।  उन्होंने अब तक 15 पारियों में 51.29 की औसत से 718 रन बना लिए हैं। इस दौरान बटलर ने तीन शतक और 4 अर्धशतक भी लगाया है।

BATLER IPL 2022

दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम आता है जो 616 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल के इस टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम अब मुकाबले से बाहर हो गई है। इस तरह से ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल बाहर हो गए हैं।

तीसरे और चौथे स्थान पर क्विंटन डी कॉक और शिखर धवन है और उनकी टीम भी आईपीएल से बाहर हो गई है। ऐसे में ऑरेंज कैप के लिए जोस बटलर रेस में पहले स्थान पर है और दूर-दूर तक कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है।

कौन जीतेगा पर्पल कैप :

पर्पल कैप सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है और आईपीएल 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने की जंग अभी जारी है। इसमें राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल का नाम पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हसरंगा चहल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

cropped-Yuzvendra-Chahal.webp

यजुवेंद्र चहल 15 मैच में 26 विकेट हाशिल किये हैं जबकि वानिंदू हसरंगा 25 विकेट लिए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम अभी आईपीएल के खिताब की रेस में बनी हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की IPL 2022 पर्पल कैप कौन जीतता है।

यह भी जाने: Rinku Singh Story:आईपीएल खेलने से पहले पोछा लगाने की नौकरी करता था यह खिलाड़ी

Back to top button