KKR vs LSG IPL 2022: डिकॉक और राहुल ने कोलकाता को धो डाला, बनाये आईपीएल मे कई रिकॉर्ड

KKR vs LSG IPL 2022

KKR vs LSG IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 18 मई को खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है ज़ब किसी टीम का 20 ओवर तक कोई भी विकेट नहीं गिरा है। जी हां, यह रिकॉर्ड बनाया है लखनऊ सुपर जाएंट्स ने।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से  ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक में लखनऊ को बेहतरीन शुरुआत दी और 20 ओवर तक लखनऊ का विकेट गिरने नही दिया। इस दौरान डिकॉक ने 70 गेंदों पर 140 रन बनाए। वह 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। डिकॉक ने 70 गेंद पर 10 चौके और 10 छक्के लगा कर 140 रन की नाबाद पारी खेली हैं। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

केएल राहुल ने इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इस तरह से लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पूरी तरीके से धोया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। बता दें यह आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस दौरान आप सिर्फ 5 ओवर में दोनों ने मिलकर एक हफ्ता रन बनाए हैं

KKR vs LSG IPL 2022: T20 की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग विकेट के लिए अब तक किया दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके पहले जिब्राल्टर के बालाजी पाई और लुइस ब्रूस ने यह रिकॉर्ड बनाया था। दोनों ने बुल्गारिया के खिलाफ माल्टा की राजधानी में T20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद 213 रन की साझेदारी खेली थी।

क्विंटन डिकॉक तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर –

 क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 140 रन की नाबाद पारी खेली है। आईपीएल में यह सबसे बड़ा तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मामले में पहले स्थान पर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए 2013 में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम का नाम आता है। उन्होंने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ नाबाद 158 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

लखनऊ के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी खेली है। इसके पहले विराट कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी यह कारनामा कर चुकी है। साल 2016 में बेंगलुरु ने गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रन जोड़े थे। इसके अलावा 2015 के आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ 215 की साझेदारी खेली थी।

 केएल राहुल ने बनाये रिकॉर्ड –

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान के एल राहुल ने आईपीएल (KKR vs LSG IPL 2022) में एक और उपलब्धि हासिल की है। इन दिनों वह फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह 500 रन पूरे कर लिये हैं। कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए 66 वें मैच में उन्होंने यह आंकड़ा हासिल किया है। कप्तान केएल राहुल ने पांचवीं बार एक सीजन में 500 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह केएल राहुल आईपीएल के लगातार 5 सीजन में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की बराबरी कर ली है।

kkr vs lgs ipl 2022

 बता दे 18 मई को खेले गए मैच (KKR vs LSG IPL 2022) में ही लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस तरह से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई और कोलकाता की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का ख्वाब टूट गया। लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 8 विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई और 2 रन के अंतर से कोलकाता की टीम हार गई।

बता दे कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने शुरुआती 3 गेंदों में 16 रन बनाए और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन आखिरी दो गेंदों में कोलकाता के 2 विकेट गिरे और इस तरह से लखनऊ की टीम दो रन से जीत गई।

यह भी देखे : Rinku Singh Story:आईपीएल खेलने से पहले पोछा लगाने की नौकरी करता था यह खिलाड़ी

Back to top button