Nmo Tablet Yojana 2021| नमो ई टैबलेट योजना| प्रधानमंत्री नमो टेबलेट योजना| ऑनलाइन खरीदें| टेबलेट योजना विशेषता व कीमत| नमो ई टेबलेट फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स गुजरात|
नमो टेबलेट योजना 2021 (Nmo Tablet Yojana 2021): जैसे कि हमें मालूम है हमारे देश में डिजिटल इंडिया को जोर जोरों से बढ़ावा दिया जा रहा है। डिजिटल साधनों की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला गया है। गुजरात सरकार ने नमो टेबलेट योजना 2021 की शुरुआत की है। आज Nmo Tablet Yojana 2021 के बारे में जानेंगे
नमो टेबलेट योजना 2021 (Nmo Tablet Yojana 2021) –
कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए सरकार ने नमो टेबलेट योजना 2021 (Nmo Tablet Yojana 2021) लाई है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को फ्री टेबलेट दिया जाएगा। इस टैबलेट की कीमत ₹1000 निर्धारित की गई है।
जो छात्र नमो टेबलेट प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें यह फीस देनी होगी। सरकार का मकसद आधुनिक शिक्षा के नए मार्ग को लागू करने के लिए अच्छी गुणवत्ता की टेबलेट योजना लाई है ताकि छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इस उद्देश्य से ₹1000 में छात्रों को टेबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे छात्र इसका सही उपयोग कर सकें।
नमो टेबलेट योजना का उद्देश्य –
जैसा कि हम सब जानते हैं लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट आज के समय में पढ़ाई के लिए बेहद जरूरी उपकरण हो गए हैं। विशेषकर के ऑनलाइन पढ़ाई के इस दौर में इन चीजों की आवश्यकता बढ़ गई है। जो लोग गरीब हैं वह इतनी सक्षम नहीं है कि वह इन महंगे उपकरणों को खरीद सके। इसलिए सरकार ₹1000 की कीमत में छात्रों को टेबलेट उपलब्ध करवा रही है, जिससे गरीब छात्रा भी इसे खरीद सके और पढ़ाई कर सकें।
नमो टेबलेट योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन –
नमो टेबलेट योजना 2021 (Nmo Tablet Yojana 2021) को जब शुरू किया गया था तब ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होता है।
यह भी देखे : Best Dashahra Caption for Instagram in Hindi
नमो टेबलेट योजना (Nmo Tablet Yojana 2021) की विशेषता (TABLET Specifications) –
- 7 inch HD Display
- Quad-Core Processor 1.3 GHz
- 2 GB RAM
- 16 GB Internal / 64 GB Expandable Micro SD
- 3450 mAh Battery
- Weight< 350 gms
- 4G Micro Single SIM(LTE)(Voice Calling)
- 5 MP Rear Camera and 2 MP Front
- Android 7.0 (Nougat)
- Manufacture Lenovo/Acer
नमो टैबलेट योजना 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज –
जो अभ्यार्थी नमो टेबलेट योजना 2021 (Nmo Tablet Yojana 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना बेहद जरूरी है, जो इस प्रकार से हैं –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- अंडर ग्रैजुएट कोर्स प्रोसेसिंग प्रमाण पत्र
- पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन का सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा के नीचे होने का प्रमाण पत्र
Nmo Tablet Yojana 2021 : पात्रता
जो छात्र नमो टैबलेट योजना 2021 का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए पात्रता के लिए निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किए हैं, जो इस प्रकार से हैं :-
- आवेदक के परिवार की मासिक आय वार्षिक आय ₹100000 से अधिक न हो
- आवेदक गुजरात का मूल निवासी हो
- छात्र गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी से संबंधित हो
- छात्र ने बारहवीं कक्षा पूर्ण कर ली हो
- जो छात्र कालेज में स्नातक पाठ्यक्रम में पहले साल के लिए प्रवेश लिए है, वह इसके पात्र हैं।
नमो टेबलेट योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Nmo Tablet Yojana 2021: Apply Online) –
जो छात्र नमो टेबलेट योजना 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –
- सर्वप्रथम अपने संबंधित कालेज से जानकारी प्राप्त करें।
- योजना के सरकारी पोर्टल पर आईडी बनाकर लॉगिन करें
- नए छात्रों जोड़ो टैब पर लॉगिन करें
- अपने पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दें
- बोर्ड और सीट संख्या को डालें
- विद्यार्थी द्वारा जानकारी दर्ज करने के बाद ₹1000 फीस का भुगतान करना होगा
- भुगतान की रसीद प्राप्त करें
- अंत में विद्यार्थी को टेबलेट प्रदान किया जाएगा नमो टेबलेट योजना के लिए वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in/tablet.aspx
- Help line No. 07926566000
- किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अभ्यार्थी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

