Site icon रोचक साइट

मृदा तथा मृदा अपरदन क्या होती है !! मृदा अपरदन के मुख्य कारण मृदा अपरदन को रोकने के उपाय ।।

soil erosion in hindi

नमस्कार साथियों आज हम आपके लिए बहुत ही खास लेख लेकर आए हैं आज हम आपको मृदा ‌तथा मृदा अपरदन क्या होती है मृदा अपरदन के मुख्य कारण क्या होते हैं और मृदा अपरदन को कैसे रोका जाए आज हम आपको इस विषय में बताएंगे उम्मीद है आपको यह विषय अच्छा लगेगा ।

What Is soil (मृदा क्या है)

मृदा हमारे भूमि की सबसे ऊपरी सतह है मृदा अनेक प्रकार के पदार्थ का मिश्रण है जैसे खाद्य पदार्थ तरल पदार्थ गैसों का मिश्रण है जो एक साथ जीवन यापन करते हैं ।। मृदा के बिना हम कोई भी पौधा उत्पादन नहीं कर सकते हैं।।आइए हम आपको मृदा के और महत्वपूर्ण कार्य बताते हैं जो हमारे जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।।

मिट्टी के महत्वपूर्ण कार्य हैं:

आइए आप जानते हैं मृदा अपरदन क्या होता है।।

मृदा अपरदन (soil erosion)

मृदा अपरदन एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो सभी को प्रभावित करती है अगर हम मृदा अपरदन की सटीक परिभाषा की बात करें तो मिट्टी की ऊपरी सतह को पूरी तरह से हटाना मृदा अपरदन कहा जाता हैं।। यहां पर मिर्जा के अन्य खंडों में विभाजित हो जाती है।। अगर हम मृदा अपरदन को कृषि की दृष्टियां बात करें तो मिट्टी की ऊपरी भाग को पूरी तरह से हटा देना कृषि की भाषा में अपरदन कहा जाता है इसमें किसानों को बहुत अधिक मात्रा में हानि होती है उनकी पूरी फसल नष्ट हो जाती है और अनेक प्रकार के और भी कष्ट उन्हें होते हैं । भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल ३२८ एमएचए में से, सालाना लगभग 16.4 टन/हेक्टेयर/वर्ष इसकी मिट्टी का क्षरण हो जाता है।

आइए जानते हैं मृदा अपरदन किस कारण से होता है / (main reason responsible for soil erosion)

आइए जानते हैं मृदा अपरदन को किस प्रकार से रोका जाए उसके कुछ प्रमुख उद्देश्य कि हम चर्चा करेंगे (purpose of soil erosion control)

तो साथियों यह था हमारा आज का लेख अगर हम इसके निष्कर्ष की बात करें तो हमें अपने पर्यावरण को हमेशा शुद्ध बनाए रखना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की हानिकारक चीजें हमारे पर्यावरण में ना हो।।

तो साथियों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद ना आए तो इसे आगे बढ़ाकर शेयर जरूर करें 

Exit mobile version