Tilak Varma Biography Family & Net Worth | तिलक वर्मा परिचय, परिवार और नेट वर्थ

Tilak Varma Biography Family & Net Worth

Tilak Varma Biography Family & Net Worth: तिलक वर्मा एक युवा भारतीय बल्लेबाज हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद, भारत में हुआ था। तिलक को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है। लेकिन उन्होंने बचपन से ही संघर्ष देखा है।

तिलक वर्मा के कोच सलाम बयाश ने उन्हें अपने खर्चे पर ट्रेनिंग देना शुरू किया था। आईपीएल 2022 की नीलामी में जब तिलक के लिए बोली लगी और जब उन्होंने इस खुशखबरी को अपने कोच को बताया तो उनकी आंखों में खुशी के आँसू थे। 

Tilak Varma Biography Profile:

Tilak Varma
Tilak Varma (Image Source : Google Search)
पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा
प्रोफेसन (Profession) क्रिकेटर
Popular For   आईपीएल 2022 में अर्धशतक
जन्मतिथि (Date Of Birth) 08 नवम्बर 2022
उम्र (Age) 19 वर्ष
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
रोल (Role) बल्लेबाज

तिलक वर्मा कैरियर (Tilak Varma Career) – 

तिलक वर्मा हैदराबाद के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने 28 फरवरी 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया। उन्होंने 28 सितंबर 2019 को हैदराबाद के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए (List A) की शुरुआत की। दिसंबर 2019 में उन्हें 2020 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। फरवरी 2022 में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में खरीदा।

IPL 2022 का यह रिकार्ड भी देखे : IPL 2022 RCB vs KKR Tilak Varma

तिलक वर्मा की फैमिली (Tilak Varma Family) – 

तिलक वर्मा की उम्र (Tilak Varma Age) 19 वर्ष है। इनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है। तिलक वर्मा के पिता का नाम नंबूरी नागराज है तथा मां का नाम गायत्री देवी है। तिलक वर्मा की पत्नी का (Girlfriend/ wife) का नाम ज्ञात नही है।

तिलक वर्मा नेट वर्थ (Tilak Varma Net Worth) – 

तिलक वर्मा की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति की जानकारी उपलब्ध नही है। उन्हें पहली बार इसी वर्ष IPL 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस साल वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है।

तिलक वर्मा के पास अपना कोई घर नही है। अभी हाल में ही एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि आईपीएल से मिले पैसे से वह सबसे पहले अपने माता पिता के लिये घर खरीदेगे। 

Tilak Varma Social Media Profile Details –

Instagram @tilakvarma9
Wikipedia @Tilak_Varma

Back to top button