Site icon रोचक साइट

UP BC Sakhi Yojana 2022: इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे ₹4000

UP BC Sakhi yojana 2022

UP BC Sakhi Yojana 2022: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए यूपी बैंकिंग सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana 2022) की शुरुआत कर दी है। केंद्र सरकार की तरफ से देश के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ समाज के हर तबके के लोग उठा रहे हैं।

देश भर में हर राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana 2022) की शुरुआत की है। इस योजना को यूपी बैंकिंग सखी योजना के नाम से जाना जाता है।

इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं बतौर बैंक एजेंट के रूप में कार्य करेंगी, बदले में सरकार की तरफ से उन्हें हर महीने ₹4000 सैलरी के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें अलग से कमीशन पाने के मौके भी रहेंगे। इस तरह से उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का यह एक सुनहरा मौका है।

क्या है बीसी सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana 2022) –

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना को बीसी सखी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करना है। साथ ही इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के कोने-कोने में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की शुरुआत 22 मई 2020 को की थी। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं।

इस योजना के तहत महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को डिजिटल संसाधनों के प्रति जागरूक करेंगी तथा बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने और पैसों के लेनदेन को आसान बनाने हेतु काम करेंगी। उत्तर प्रदेश बैंक सखियों को 6 महीने तक 4000 धनराशि प्रदान करेगा।

इसके अलावा बैंक भी महिलाओं को कमीशन देगा। उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana 2022) के तहत 1200 रुपए हर महीने समूह सखी के रूप में काम करने के लिए स्टाइपेंड के तौर पर भी दिया जाएगा।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार – 

 उत्तर प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में एक बीसी सखी तैनात की जाएगी। इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे है। उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 2,16,000 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। पहले चरण में 56,875 आवेदनों की छटनी हुई है। इन चुने हुए कैंडिडेट को ट्रेनिंग दी जाएगी और बाद में आईआईबीएफ द्वारा ऑनलाइन परीक्षा भी करवाई जाएगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी – 

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana 2022) के तहत बैंक सखी कोड डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, पीओएस मशीन, कार्ड रीडर, फिंगरप्रिंट रीडर इंटीग्रेटेड उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश बी सी सखी योजना के तहत बिना ब्याज के कर्ज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके लिए साथ ही विभाग की तरफ से एक ड्रेस प्रदान की जाएगी।

इस तरह जुडे योजना से – 

उत्तर प्रदेश बैंक सखी योजना से जुड़ने के लिए महिलाओं का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए आवेदन की शैक्षिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। साथ ही महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं की को सीखने और समझने की क्षमता होनी चाहिए। इस योजना से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से बैंक सखी एप डाउनलोड कर सकते है।

यह भी जाने : ABHA YOJANA : आइये जाने क्या है ABHA योजना व इसका उद्देश्य

Exit mobile version