RCB vs DC HIGHLIGHTS: IPL 2022 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया है।
दिल्ली के सामने 190 रन का टारगेट था और टीम की शुरुआत भी लाजवाब रही थी। DC का दूसरा विकेट 94 के स्कोर पर गिरा था और टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी।
डेविड वार्नर सर्वाधिक 66 टॉप स्कोर बनाये वहीं RCB के लिए जोश हेजलवुड को 4 विकेट लिया। RCB की 6 मैचों में ये चौथी जीत है जबकि दिल्ली कैपटिल्स की 5 मैचों में ये तीसरी हार है।
पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर बनाया।
92 पर 5 विकेट गंवाने के बाद RCB की पारी संकट में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाद अहमद ने पारी को संभाल लिया।
दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 97 रन जोड़े। दिनेश ने नाबाद 66 और शाहबाज ने 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक बेहतरीन पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
IPL में कार्तिक का ये 20वां और RCB के लिए पहला अर्धशतक रहा। इस सीजन कार्तिक 6 पारियों में 5 बार Not Out रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने कठिन परिस्थितियों में शानदार बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया
विराट कोहली में मुश्किल हालात में बड़ी पारी की उम्मीज थी लेकिन वह 14 गेंदों में केवल 12 रन पर आउट हो गए।