Beast movie (रॉ) थलापति विजय व एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म में जबरदस्त एक्शन film हैं।

Beast movie को ले कर लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। लेकिन फ़िल्म के एक्शन भरपूर है।

Beast (बीस्ट) Movie में विजय लीड रोल में हैं। वह एक रॉ अधिकारी वीरा राघवन का किरदार निभा रहे हैं।

थलापति विजय की मच अवेटेड फिल्म बीस्ट 13 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन भरे हुये हैं। बीस्ट का निर्देशन नेल्सन ने किया है।

फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है। इसके एक आतंकी संगठन चेन्नई के एक मॉल को हाईजैक कर लेता हैं।

भारत सरकार एक टीम के जरिये आतंकियों से बात करने की कोशिश करती है। इस बीच टीम हेड को पता चलता है।

उनका पुराना साथी जो रॉ एजेंट रह चुका है, इसी मॉल में मौजूद है।

रॉ एजेंट वीरा राघवन दिमाग चलाकर आतंकियों की चाल नाकामयाब कर देता है।