KKR vs SRH Highlight IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है।
केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की इस सीजन की लगातार तीसरी जीत है।
हैदराबाद ने कोलकाता के 176 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर, 13 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।
हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 71 बनाए तो वहीं एडेन मार्करम 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
KKRने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की नाबाद 49 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए।
हैदराबाद के लिये शुरुआत अच्छी नहीं रही। 3 रन पर अभिषेक शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरा।
कप्तान केन विलियमसन को आंद्रे रसेल ने 17 रन के स्कोर पर बोल्ड कर वापस भेजा।
SRH के राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में भी दमदार शाट्स लगा कर महज 21 गेंद पर 4 चौके, 4 छक्के लगा कर पचास रन पूरे किए।
37 गेंद पर 4 चौके और 6 छ्क्के की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेलकर त्रिपाठी आउट होकर वापस लौटे।
एडेन मार्करम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए।