Ayush Badani IPL 2022: आईपीएल में कमाल करने वाले आयुष बडोनी कौन है, कहाँ से संबंध रखते है?

Ayush Badani IPL 2022

Ayush Badani IPL 2022: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मैच हो रहे हैं। सोमवार को आईपीएल 2022 के पांचवाँ मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगा कर चर्चा के विषय बन गए है। उन्होंने मुश्किल वक्त में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 41 गेंद पर 54 रन बनाए।
हर तरफ आयुष बडोनी की सराहना हो रही है। मैच खत्म होते ही कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आयुष से सवाल किया “आप अब तक कहां छिपे हुए थे?” यह सवाल जायज भी है। क्योंकि इस मैच से पहले आयुष बडोनी को कोई नही जानता था। आज हर कोई आयुष बडोनी के बारे में जानना चाहता है। तो आइए जानते हैं कौन है आयुष बडोनी और कहां से ताल्लुक रखते हैं?

Ayush Badani IPL 2022: आयुष बडोनी कौन है?
आयुष बडोनी दिल्ली के रहने वाले हैं। आयुष का जन्म 3 दिसंबर 1999 को हुआ। वह मूलरूप से देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी जिले के सिलोड गांव से तालुक रखते है। वर्तमान समय में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। आईपीएल 2022 में अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करके आयुष बडोनी ने अपने जिले टिहरी के साथ-साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन कर दिया है।
आयुष के पिता विवेक बडोनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हैं तथा उनकी मां विभा बडोनी गृहणी है। आयुष वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र भी हैं। वह क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे है। आयुष बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अव्वल हैं।
आयुष बडोनी (Ayush Badani in IPL 2022) ने 2020-21 में सर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिल्ली के लिए खेला था इसके पहले आयुष ने भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाते हुए श्रीलंका के खिलाफ 185 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा 2018 में अंडर-19 एशिया कप फाइनल में 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेल चुके हैं।

आयुष बडोनी का आईपीएल का सफर –

आयुष बडोनी पिछले 3 साल से आईपीएल की नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन किसी ने भी इसके पहले उन्हें नही खरीदा था। इस बार आईपीएल में शामिल हुई नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आयुष बडोनी को 20 लाख में खरीदा है। आईपीएल में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी शामिल होते हैं जो पहले घरेलू क्रिकेट में कुछ कमाल कर चुके होते हैं। ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को ही आगे मौका मिलता है। लेकिन आयुष के साथ ऐसा कुछ भी नही था।
आयुष बडोनी अपने पहले आईपीएल में मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करके चर्चा में आ गए हैं। आयुष ने अपने पहले डेब्यू मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह बताते हैं कि मैच से एक रात पहले वह सो नही पाए थे। मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे और पहली गेंद पर चौका लगाया तब उनमें आत्मविश्वास आया।
आईपीएल का हिस्सा बनने के बारे में आयुष बडोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि “मुझे कुछ पता नहीं था, क्योंकि मेरा नाम आईपीएल नीलामी ने पिछले 3 साल से आ रहा था। लेकिन कोई भी टीम खरीद नही रही थी। इसलिए जब इस बार नाम आया तो धड़कन तेज हो गई थी। क्योंकि दो-तीन टीम के लिए ट्रायल देने के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। बडोनी ने कहा कि वह लखनऊ टीम के आभारी हैं।
IPL 2022 के कौन से मैच कब, कितने बजे कहाँ पर होंगे जानने के लिये देखे : IPL 2022 Time Table: आईपीएल का कौन सा मैच, कब, कहाँ होगा, देखे पूरी डिटेल्स

राहुल द्रविड़ ने परख लिया था टैलेंट –

बताया जाता है कि जब राहुल द्रविड़ अंडर -19 टीम के कोच थे तभी उन्होंने राहुल बडोनी के टैलेंट को पहचान लिया था। एक बार राहुल द्रविड़ ने अतुल वासन से मजाक में कहा था कि ”जो टॉयलेट मैं तलाशता हूं, तुम उसकी अच्छी देखभाल नहीं करते हो”। खबर के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने वासन को 3 लड़कों का नाम दिया था, जिसमें एक नाम आयुष बडोनी का भी था।
वासन पर राहुल द्रविड़ के साथ गौतम गंभीर की सलाह का भी असर हुआ। 2020 में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग में गौतम गंभीर ने आयुष बडोनी पर नजर रखने की सलाह दी थी। राहुल द्रविड़ की नजर वर्ष 2018 से ही बडोनी पर थी। आयुष अंडर-19 खेलने के बाद भी अंडर19 वर्ल्ड कप में जगह नही बना सके थे। लेकिन जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें मौका मिला तब उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
बता दें आयुष बडोनी दिल्ली के सोनेट क्लब से आते हैं यह वही क्लब है जिसने भारत को दर्जन भर से भी ज्यादा क्रिकेटर दिया है। तारक सिन्हा के इस क्लब से कई क्रिकेटर निकले है। जिसमें आशीष नेहरा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा जैसे क्रिकेटरों का नाम शामिल है।
बडोनी को गौतम गंभीर ने मौका दिया। वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर भी हैं। आयुष बडोनी को आईपीएल में बीस लाख के के बेस प्राइस में खरीदा गया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल भी आयुष बडोनी के प्रदर्शन से खुश है और उन्हें ‘बेबी डिविलियर्स’ नाम दिया है।
मैच के बाद बडोनी ने गौतम गंभीर की जम कर तारीफ की। बडोनी ने कहा कि गौतम भैया ने मेरा बहुत साथ दिया और उन्होंने सलाह दी कि मैं अपना नेतुरल खेल खेलूं। अब देखते है अन्य मैचों में क्या कमाल दिखाता है यह (Ayush Badani in IPL 2022) 22 वर्षीय बल्लेबाज है
IPL 2022 को स्टेडियम में बैठ के देखने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते है जानने के लिये देखें : IPL 2022 Ticket Booking | आईपीएल 2022 टिकट कैसे बुक करें

Back to top button