Banned Books in India::
Here is the list of Banned Books in India, there are various reason behind the banning those books those reason are listed here.
1. Mother India by Katherine Mayo
कैथरीन मेयो की किताब मदर इंडिया पहली बार 1927 में प्रकाशित हुई थी और जल्द ही पूरे विश्व में भारतीयों द्वारा नकारात्मक समीक्षा आकर्षित करने के बाद प्रतिबंधित कर दी गयी थी | गांधी जी ने भी किताब की निंदा की थी।
Source: Google search
2. The Ramayana as told by Aubrey Menen
हिंदू कट्टरपंथी नेताओं को नाराज करने वाली और रामायण पर व्यंग्य करने के लिए 1956 में भारत सरकार ने इसे प्रतिबंधित कर दिया था |
Source: Google search
3. The Satanic Verses by Salman Rushdie
इस पुस्तक ने ‘फतवा‘ शब्द को साहित्यिक समुदाय में लोकप्रिय बना दिया, दुनिया के मुसलमान इस किताब मे पैगंबर मोहम्मद की कथा को अपमान से भरा मानते हैं। उनके अनुसार पुस्तक की सामग्री निंदक है | इस पुस्तक को केवल भारत में ही नही बांग्लादेश, सूडान, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, सिंगापुर जैसे देशों ने भी इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Source: Google search
4. Nine Hours to Rama – Stanley Wolpert
गांधी जी को उचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की अक्षमता को उजागर करने के लिए इस किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया |
Source: Google search
5. The Heart of India by Alexander Campbell
1958 में प्रकाशित यह पुस्तक भारत में आयात नहीं की जा सकती हे, यह भारत की आर्थिक नीतियों और राजनीति के बारे में थी|
Source: Google search
6. The Polyester Prince: The Rise of Dhirubhai Ambani by Hamish McDonald
अंबानी परिवार के खिलाफ निंदा करने के लिए 1988 में इस किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया |
Source: Google search
7. Such a Long Journey by Rohinton Mistry
पिछले साल शिवसेना पार्टी और मराठी भाषी लोगों के लिए अपमानजनक होने के लिए कॉलेजों में भारतीय पाठ्यक्रम से इस किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया |
Source: Google search
8. The Hindus: An Alternative History by Wendy Doniger
हास्यपूर्ण तरीके से हिंदू देवताओं को चित्रित करने के लिए इस किताब को बेन किया गया था |
Source: Google search
9. The Price of Power by Seymour Hersh
इस किताब मे मोरारजी देसाई, प्रारंभिक भारतीय प्रधान मंत्री को एक सीआईए जासूस बताया गया था|
Source: Google search
10. Lajja by Taslima Nasreen
1993 में हुए बाबरी मस्जिद के विध्वंस के आधार पर बांग्लादेशी लेखिका की इस किताब पर मुस्लिम भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था |
Source: Google search
अगर आपको इस पोस्ट मे मज़ा आया, तो ट्विटर या फेसबुक पर Share करे और रोचक जानकारियो के लिए ज़ुड़े रहिए| धन्यवाद! 🙂
Read More Interesting Article:
| टाइगर श्रॉफ के बारे में 5 fact जो आपको नहीं पता होंगी | अनुष्का शेट्टी के बारे में 5 आश्चर्यजनक तथ्य |

