Site icon रोचक साइट

Electronic Car kya hai : इलेक्ट्रिक कार क्या है? यह कैसे काम करती है?

Electronic Car kya hai in hindi

Electronic Car kya hai : इलेक्ट्रिक कार बैटरी से चलने वाली कार होती है। इसकी बैटरी को बिजली से चार्ज करके चलाया जाता है। जैसा कि मालूम है बिजली अर्थात विद्युत का आविष्कार मानव इतिहास का सबसे क्रांतिकारी आविष्कार है। मानव अपनी सुविधा के लिए निरंतर आविष्कार करता रहता है।

इसी क्रम में इलेक्ट्रिक कार (Electronic Car kya hai) का भी विकास हुआ है। यह इलेक्ट्रिक कार्य विद्युत बैटरी की ऊर्जा पर चलाई जाती है। इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में बेहद कम प्रदूषण उत्सर्जित करती है। यही वजह है कि यह पर्यावरण को कम प्रभावित करती हैं।

खास बात यह होती है कि इलेक्ट्रानिक कारें आवाज बहुत कम करती हैं। इनकी आवाज न के बराबर होती है। साथ ही इलेक्ट्रानिक कारों को चलाने की लागत भी कम होती है। यही वजह है कि इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है।

Electronic Car kya hai: इतिहास –

 कुछ लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन एक नई टेक्नालॉजी लग सकती है। लेकिन इसका आविष्कार काफी पहले ही हो चुका था। इलेक्ट्रिक कारों (Electronic Car kya hai) का इतिहास लगभग 200 साल पुराना है। 1832 से 39 के बीच एक व्यक्ति ने पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वाहन बनाया था। लेकिन पेट्रोल और डीजल वाहन की वजह से यह उतना लोकप्रिय नहीं हो पाया था।

लेकिन वर्तमान समय में दुनिया पर्यावरण प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में अब लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक कारों (Electronic Car kya hai) की तरफ होने लगी है। क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों में पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही यह पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती है।

इलेक्ट्रिक कार कैसे काम करती है? –

 इलेक्ट्रिक कार का सबसे महत्वपूर्ण भाग बैटरी होता है। इलेक्ट्रिक कारों में लिथियम की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इनका वजन काफी कम होता है। इलेक्ट्रिक कार में लगी बैटरी DC (डायरेक्ट करंट) को कार में लगे इनवर्टर में भेजती हैं और यह DC को  AC (अल्टरनेट करंट) में परिवर्तित कर देती हैं। यह AC मोटर को चालू कर देता है और कार चलने लगती है। इसमें भारी-भरकम इंजन की जरूरत नहीं होती है।

इलेक्ट्रिक कार के महत्वपूर्ण तत्व –

इलेक्ट्रिक कार के फायदे –

इलेक्ट्रिक कार की सीमाएं –

यह भी जाने :  Electric Vehicles: आइये जाने इलेक्ट्रॉनिक वाहन क्या है? इलेक्ट्रॉनिक वाहन के प्रकार

Exit mobile version