टेक ज्ञान

Electric Bike kya hai: आइये जाने इलेक्ट्रिक बाइक क्या है?

Electric Bike Kya hai? electric bike kaise kaam karti h

Electric Bike kya hai: इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई है। लोग इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं। इसके पीछे खास वजह वही है। हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यही नही सरकार इस पर सब्सिडी भी दे रही है।

क्योंकि इन दिनों प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ रही है। जबकि इन इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण न के बराबर होता है। साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि यह बैटरी से चलते हैं। इन्हें एक बार चार्ज करके कई किलोमीटर चलाया जा सकता है। यही वजह है कि देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

आज हम जानेंगे इलेक्ट्रिक बाइक क्या होती है (Electric Bike kya hai)? यह कैसे काम करती है? तथा electrek बाइक को खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदि के बारे में।

इलेक्ट्रिक बाइक क्या है (Electric Bike kya hai in Hindi) –

इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत 1974 में कैलिफोर्निया में रहने वाले Auranthic Crop नाम के एक व्यक्ति ने चार्ज करने वाली एक छोटी सी मोटर साइकिल बनाई थी। यह मोटरसाइकिल 30 से 40 मील एक बार चार्ज करने पर चलती थी।

हालांकि उन दिनों मार्केट में इसकी ज्यादा मांग नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी। 21वीं सदी आते-आते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई।

 साल 2021 में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike kya hai) की मांग काफी बढ़ गई है। क्योंकि नई तकनीक से लैस ये इलेक्ट्रिक वाहन अच्छी स्पीड देते हैं। साथ ऐसे प्रदूषण भी नहीं होता है। यही वजह है कि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को धीरे-धीरे अब प्राथमिकता देने लगे हैं।

इलेक्ट्रिक बाइक कैसे काम करती है? (How work electric Bike in Hindi)

इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी से चलती है। इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike kya hai) का रखरखाव पेट्रोल बाइक की तुलना में रखरखाव में आसान होती है। साथ ही इसकी मरम्मत भी आसानी से की जा सकती है। इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी से चलते हैं।

ऐसे में इन्हें एक बार चार्ज करके कई किलोमीटर चलाया जा सकता है। ऐसे में जब इलेक्ट्रिक बाइक में कोई समस्या आती है। तो यह समस्या अधिकतर बैटरी से जुड़ी होती है, जिसे आसानी से सही किया जा सकता है।

भारत में टॉप इलेक्ट्रिक बाइक –

भारत में इन दिनों सबसे लोकप्रिय शॉप इलेक्ट्रिक बाइक इस प्रकार से है – 

  • Hero AE-47
  • Prana Grand
  • Kabira KM400
  • KRIDN R
  • REVOLT RV400

यह भी जाने :  Electric Vehicles: आइये जाने इलेक्ट्रॉनिक वाहन क्या है? इलेक्ट्रॉनिक वाहन के प्रकार

Archana Yadav

मुझे नए नए टॉपिक्स में लेख लिखना पसंद हें, मेरे लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया आपको केसा लगा कॉमेंट करके ज़रूर बताए.

Related Articles

Back to top button