UTR Number: यूटीआर नंबर क्या होता है? कैसे जारी करते है? 

UTR Number

UTR Number: आज का दौर तकनीक का दौर है। इंटरनेट में हर काम को काफी आसान बना दिया है। आज डिजिटलीकरण की बात होती है। इस डिजिटलीकरण बैंकिंग सुविधाओं को काफी आसान कर दिया है। बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है।

ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। जब कोई ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किया जाता है तो वह संबंधित व्यक्ति के खाते में पहुंचा है या नहीं इसकी जानकारी यूटीआर नंबर (UTR Number) के जरिए पता लगाया जा सकता है।

ट्रांजैक्शन फेल हो जाने पर कस्टमर केयर के पास फोन करके संबंधित ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ग्राहक सेवा अधिकारी सबसे पहले इसी यूटीआर नंबर के बारे में पूछता है। इस नंबर के जरिए ही कस्टमर सर्विस के माध्यम से समस्या का समाधान हो पाता है।

जब कभी किसी दो बैंक के बीच ट्रांजैक्शन होता है यूटीआर (UTR Number – Unique Transaction Reference Number) जारी किया जाता है जिसमें फंड ट्रांसफर करने वाले बैंक का आईएफएससी कोड, ट्रांजैक्शन की तारीख और समय की जानकारी रहती है। आइए जानते हैं यूटीआर क्या होता है? इसके बारे में विस्तार से –

UTR number क्या है? 

यूटीआर नंबर वह है जिससे फंड ट्रांसफर के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल की जाती है। स्टेटस के माध्यम से ही ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है। यूटीआई नंबर (UTR Number) को ट्रांजैक्शन नंबर तथा रिफरेंस नंबर के नाम से भी जाना जाता है।

यूटीआर नंबर आइएमपीएस, यूपीआई और AePs से किए गए ट्रांजैक्शन के लिए जारी नहीं होता है। लेकिन जब ऑनलाइन एनईएफटी (NEFT) या फिर आरटीजीएस (RTGS) के जरिए कोई ट्रांजैक्शन किया जाता है तो उसके लिए यूटीआर नंबर (UTR Number) जारी किया जाता है।

NEFT नंबर के जरिए जब कोई ट्रांजैक्शन किया जाता है तब 16 अंकों का यूटीआर नंबर जारी किया जाता है। वही जब RTGS के माध्यम से कोई ट्रांजैक्शन किया जाता है तब 22 अंकों का यूटीआर नंबर जारी होता है।

यह भी जाने :RTGS क्या है? RTGS और NEFT में क्या अंतर है

Back to top button