Best Instagram captions for friends in Hindi

Best Instagram Captions for Friends in Hindi | Latest Instagram Captions in Hindi

Are you looking for  Best Instagram captions  in Hindi? so here is the right place we have collected 50+ latest instagram caption Hindi so that you need not waste your time searching or typing across the internet for good instagram caption, Short instagram caption. Find the right one  for the friends  or update your instagram , facebook post to cheers your friendship, by sending these friendship caption to you friends, you can tell them how important they are and that they hold a special place in your life.

Instagram Captions, Short Instagram Captions

मेरी लाइफ के ३ नियम हैं: खाना-पीना, सोना और Instagram !

दोस्ती कोई खोज नहीं होती, हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती, अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना, क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है, क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है !!

जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।

दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी… पर दोस्ती सच्ची होनी चाहिए

जिगरी दोस्ती वो थी… जब मेरे दोस्त ने मुझे गले लगा कर कहा था कि दौलत भी है , शौहरत भी है और इज़्ज़त भी है पर तेरे बिना ये सब बेकार है

वो जिंदगी ही क्या जिसमे तन्हाई हो वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए, हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!

खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…!!

दोस्ती में तो दोस्त-दोस्त का खुदा होता है…, दोस्ती का अहसास तब होता है जब दोस्त-दोस्त से जूदा होता है।

अगर कोई दस बजे उठे तो जरूरी नहीं कि वो आलसी हो… हो सकता है उसके सपने बड़े हों.

वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए , और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये.

काश सूरज की भी बीवी होती तो उसे थोडा तो कंट्रोल में रखती.

बाकियों का पता नहीं,पर व्यापम घोटाले में लिप्त सभी लोग मोदी का 12 रुपये वाला बीमा ज़रूर करवा लें।

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी, मतलब बापू दिख रहे है, तो दिख रहे है…!

दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग बुझाने के काम आता ही है!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं

भले ही मेरे दोस्त कम हैं, पर जितने भी हैं एटम बम हैं..!

तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूं.. मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हुं….

एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा अंडा नॉन-वेज नहीं होता बियर दारु नहीं होती

कोहरा पड़ा और धुंन्ध सी छा गयी, ठंडे पानी से नहाया तो नानी याद आ गई।

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको पर सब से स्वीट यार मिला है हमको ना रही तमन्ना किसी और की , तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको??

फेंका जो पत्थर पानी में तो हलचल मच गई, निगाहें क्या मिली उनसे बस तबीयत ही खिल गई…!!

दोस्ती हैं तो साँसे हैं,,, दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,, अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,,, तो आप एक ज़िंदा लाश हैं,,

चाँद की हद १ रात तक है, सूरज की हद सिर्फ दिन तक है, हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है.

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है!

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

माफ़ी गल्तियों की होती है ..धोखे की नहीं..

कभी दिल को कभी शमा को जला कर रोये, तेरी याद को दिल से लगा कर हम रोये, रात की गोद में जब सो गयी सारी दुनिया, चाँद को तेरी तस्वीर बना कर हम रोये।

दोस्त और मौके बार-बार नहीं आते

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है

#सुनो.. प्यार सॆ भी बढ़कर एक चीज़ होती है जिसे दोस्ती कहते है.. ?

यह भी पढ़े

दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही.. अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो.. इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..

मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में.. बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ीहै 2 वक़्त की रोटी कमाने में..।

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास माँगती है , ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं , पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार माँगती है

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है….

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग… पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे…!

काश वो पल साथ बिताए ना होते, तो आँखों में ये आँसू आए ना होते, जिनसे रहा ना जाए एक पल भी दूर, काश ऐसे प्यारे दोस्त बनाए ना होते।.

कितने खुबसूरत हुआ करते थे, दोस्ती के वो दिन, के सिर्फ दो उंगलिया जुडने से, दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी..

सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त, तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो, तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे, जब इस दुनिया में हम ना हो।.

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है

जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये

दुनिया की भीड़ में अपना कहें जिसे …. एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा कहें जिसे !!

हमारे तो दामन मे काँटो के सिवा कुछ नहीं, आप तो फूलों के खरीदार नजर आते हो, जहा मे कितने दोस्त मिले, पर सबसे अच्छे तो आप नजर आते हो..!.

दोस्त को याद ना करें ऐसा कोई वक़्त नही, रस्मो रिवाज़ दोस्ती के बीच कहीं आते नही, एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही, दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही..

दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की.. ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से…

दुनिया में सब लोग “Saath” चलते हैं… पर एक दोस्त ही होता हैं… जो Haath ✌️ पकड़कर “saath” चलता हैं..

दोस्ती में तो दोस्त-दोस्त का खुदा होता है…, दोस्ती का अहसास तब होता है जब दोस्त-दोस्त से जूदा होता है।

दुश्मनों के सितम का डर नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं, मुहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है, जिगर चाहिए सच्ची दोस्ती के लिए..!.

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज। कृष्ण के आलावा कोनसी दौलत थी सुदामा के पास।

एसे ही और भी बहतेरीन instagarm Caption , funny जोक्स, funny images के लिए हमारे whatsapp ग्रूप में जुड़ने के लिए इस लिंक में क्लिक करे

यह भी पढ़े

Feel free to share your favourite Best Instagram caption with us in the comments. I hope you liked our collection, stay connected with us for more updates! 🙂

Other Related 

जानिए किस तरह घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | Earn money from instagram
फेसबुक से पैसे कमाने के बेहतरीन  टिप्स जो आपको कुछ ही दिनों में बनाएंगे मालामाल
दुनिया की 9 डरावनी मूवी जिसे देखकर लोगों का रूह कांप जाता है जानते हैं भारत की  8 ऐसी डरावनी जगह जो रहस्यमई है | Haunted places in India
How to Increase Instagram Followers Tips and Tricks 2021
6 smart ways to a prominent Instagram exposure
50+ Motivational Caption | Motivational Quotas [2021]
Romantic Hindi Whats app Caption
One liner Hindi whats app Caption Top 50 Attitude Caption for Whats app in Hindi
50 Cool Caption for Whats app in English Top 50 Latest Whats app Caption
Instagram Hashtag : Popular Hashtags for likes and followers 50 Funny Caption for Whats app in English

Reference:

Back to top button