Cool Instagram Captions in Hindi

Cool Instagram Captions : आजकल के युवा इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना ज्यादातर समय बिताते हैं। वह अक्सर ही नए नए Photos तरह-तरह के कैप्शन के साथ post करते हैं, हर कोई यही चाहता है कि उसकी प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। उनके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा likes हो और  comments हो। लोग इसके लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को काफी आकर्षक बनाते हैं।

इंस्टाग्राम पर आपकी पोस्ट पर कैप्शन (Captions) काफी ज्यादा मायने रखते हैं। इंस्टाग्राम पर बेहतरीन कैप्शन डालने के लिए हर बार खुद का दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है। इसे आप कॉपी पेस्ट भी आसानी से कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Cool Instagram Captions लेकर आए हैं जिन्हें आप कॉपी पेस्ट करके अपने इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं जो कि आपके पोस्ट पर Likes को बढ़ाने में काफी मददगार होंगे –

Best Cool Instagram Captions| Cool Instagram Captions in hindi | Cool Instagram Captions | Best Hindi Captions for Instagram |  Instagram captions in Hindi | caption for instagram in Hindi | Best Instagram Captions in Hindi

 

Cool Instagram Captions in Hindi – 

क 🖤अलग पहचान 🖤बनाने  की आदत🙃 है हमें,

जखम💪 हो जितना गहरा🕳️ उतना मुस्कुराने 😀की

आदत ❤️है हमें।

70% Swag है 30% Sweetness है।

तस्वीरें लेना भी जरूरी है, आईना कभी बीते लम्हे👀 नहीं बताता…!

औकात😫 जानना है तो बैंक🏦 बैलेन्स💸 चेक कर लेना !! पूरा nill पड़ा है…🤣😂

☮️ ज़िन्दगी का कोई 📱रिमोट नहीं होता

🌄जागो, 🙂उठो और उससे ✌️खुद बदलो

SORRY ! कैप्सन डालना तो भूल ही गया !!!😜

अजीब सा 😨ख़ौफ़ था उस 🦁शेर की 👀आँखों में,

जिसने 🏞️जंगल में हमारे 🥾🥾जूतों के 👟निशान 🤭देखे थे।

जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है, नफरत ज्यादा है यहां, मोहब्बत कम लग रही है!

Mijaj jinke alag hote hai, Charche unhi ke hote hai!!

इफ यू आर बेड_आई एम यौर डेड

वो 🙂समझे थे 😏तमाशा 😅होगा,

मैंने 😶चुप रह के 🤭बाज़ी 🤪पलट दी।

No Need of Caption पोस्ट ही काफी है।

दुनिया की भीड़ नही हूँ मैं, मेरे अंदर एक जमाना है!

मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना! उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो। 

जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है, चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।❣️❤️

सुकून ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!!😌 

ज़िंदगी कैसी पहेली🧩 हाय, कभी हसाये😁, कभी रुलाये🥺

यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया और लोग कहते है- हमें भूल गए हो तुम…😔

शौक नहीं किसी को हारने का, बस एक जिद और मतलब है आगे बढ़ जाने का

Jakhm Vahi Hai Jo छिपा Liya Jaaye…jo bata diya jaaye use तमाशा kahte hai.

इन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को,, मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ!!!

🌊🌊समुन्दर की तरह है हमारी पहचान😇 ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान👻

 

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,

जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !

 

किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,

आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं

 

जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,

कुछ लोग औकात भूल गए अपनी

शायद उन्हें याद दिलानी होगी.

 

अगर लगता हैं तुम्हे गलत हू मैं

तो सही हो तुम

थोड़ा अलग हूँ मैं.

 

ठोकर वही शख्स खाता है.

जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं

 

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,

हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.

 

इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता

कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.

यह भी देखे : Best Bad Boy Captions For Instagram in Hindi 2021 | Latest

Back to top button