Best Attitude Caption for Instagram In Hindi
Latest Attitude Caption
Are you looking for Best Instagram Attitude captions in Hindi? so here is the right place we have collected 50+ latest Attitude instagram caption Hindi so that you need not waste your time searching or typing across the internet for good Attitude instagram caption, Short Attitude instagram caption. Find the right one for the friends or update your instagram , facebook post to cheers your friendship.
Instagram Attitude Captions, Short Attitude Instagram Captions
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!
मुझसे नफरत करो, इसमें तुम्हारा नुकसान है…!
क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है!!
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं !!
Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.
शान शौकत रुतबा !!
हमे पैदा होते ही मिल गया था साहब !!
लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे।
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.
Best Attitude Caption for Instagram In Hindi
सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है !!
उसने कहा बहुत हैं तेरे जैसे, मैंने कहाँ अरे पागल, Brand हूँ Copy तो होगी ना !
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है.
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है !!
किसी के गुलाम होने की आदत नही हमारी, हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं।
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.