Site icon रोचक साइट

Algo Trading क्या होती है, इसके फायदे व नुकसान

What is Algo Trading in Hindi

What is Algo Trading in Hindi

What is Algo Trading: अल्गो ट्रेडिंग (Algo Trading) भी एक प्रकार की ट्रेडिंग है। इसमें शेयर बाजार में ट्रेडिंग की जाती है। हालांकि यह अन्य सामान्य ट्रेडिंग (Trading) की तुलना में काफी अलग है। एल्गो ट्रेडिंग प्रमुख रूप से कंप्यूटर प्रोग्राम (Computer Program) के जरिए होती है और बाजार के हालात के अनुसार कंप्यूटर खुद निर्णय लेता है और ट्रेडिंग करता है।

 एल्गो ट्रेडिंग में कंप्यूटर प्रोग्राम की जरूरत होती है जिसमें मार्केट के डाटा (Deta) अपलोड किए जाते हैं। डाटा के आधार पर कंप्यूटर अपने आप ट्रेडिंग के लिए शेयर को चुनता है और शेयर को बेचने और खरीदने की सलाह देता है। इस तरह से ट्रेडिंग में हानि (Loss) होने की संभावना बेहद कम हो जाती है। 

हालांकि अभी यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय नही है। अभी एल्गो ट्रेडिंग (Algo Trading) बड़े पैमाने पर ट्रेड करने वाले निवेशक (Investor) है और इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।

Meaning of Algo Trading –

एल्गो ट्रेडिंग का अर्थ होता है एल्गोरिदम तकनीक पर आधारित है। इसमें कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जाता है और शेयर बाजार की तकनीकी डाटा को विश्लेषण (Analysis) करके उसमें set कर दिया जाता है। इसमें deta fix करने के बाद कंप्यूटर प्रोग्राम मार्केट के रुख के अनुसार शेर का विश्लेषण करता है और संभावित प्रॉफिट और लास्ट की जानकारी कैलकुलेशन के जरिए बताता है, जो कि एक आम इंसान के लिए तेजी से करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में इससे समय की बचत होती है। इसमें एल्गो ट्रेडिंग में code के जरिए कुछ नियम बनाए जाते हैं। जिससे तुरंत design लेने में मदद मिलती है।

भारत में Algo Trading सेवा देने वाले Stock Broker –

Algo Trading NSE –

भारतीय सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने 3 अप्रैल 2008 को भारत में अल्गो ट्रेडिंग की शुरुआत की थी। उस समय भारत में संस्थागत ग्राहकों के लिए डायरेक्ट मार्केट एक्सेस की सुविधा मिलती थी। SEBI के साथ NSE एल्गो ट्रेडिंग को और अधिक विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जून 2010 में विभिन्न ब्रोकिंग फर्मों को लीज पर अतिरिक्त लोकेशन सर्वर की शुरुआत की गई जिससे एल्गो ट्रेडिंग की स्पीड में काफी सुधार हुआ।

एल्गो ट्रेडिंग के फायदे  –

एल्गो ट्रेडिंग के नुकसान –

यह भी देखे : आइये जाने Insider Trading क्या होती है, यह काम कैसे करती है?
Exit mobile version