Site icon रोचक साइट

ब्लू चिप शेयर क्या है? यह कैसे काम करता है?

What is Blue Chip Share in Hindi

Blue Chip Share

Blue Chip Share: ब्लू चिप शेयर के बारे में शेयर मार्केट से जुड़े लोग जानते होंगे ब्लू चिप शेयर क्लास कैप वाली वित्तीय रूप से मजबूत कंपनी के स्टॉक होते हैं। एक बडे बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी blue chip stocks जारी करती है। आमतौर पर निवेशक मार्केट के लीडर कम्पनी के ब्लू चिप शेयर में ही पैसे लगाना अधिक पसंद करते हैं।

ब्लू चिप का अर्थ (Meaning of Blue Chip) – 

ब्लू चिप (Blue Chip) शब्द बेहद लोकप्रिय कार्ड गेम Pocker से लिया गया है। जहां पर सबसे मूल्यवान पत्ते के चिपका रंग नीले रंग में होता है। ऐसा माना जाता है कि ब्लूचिप शेयर खेल के सबसे मूल्यवान ब्लू कलर के चिप के नाम से शुरु हुआ था। अमेरिका में उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों के शेयर को ब्लू चिप के नाम से उस समय जाना जाता था। उसी के बाद अच्छे साख और उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों के स्टाफ को आज ब्लू चिप शेयर (Blue chip share) के नाम से लोग जानते हैं।

ब्लू चिप कंपनी (Blue Chip Share Company) –

 ब्लू चिप कम्पनी (blue chip company) से तात्पर्य उस कंपनी से होता है जो मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से Large Cap वाली कंपनी होती है। इन कंपनियों की बाजार में अच्छी खासी साख (Credit) होती है। अर्थात निवेशक इन कंपनियों में निवेश करना पसंद करते हैं। 

इन कंपनियों में निवेश करने से नियमित रूप से लाभ कमाने की संभावना रहती है। यह कंपनियां अपने निवेशकों को लाभांश (Dividend) देती रहती है। इसलिए यह कंपनियां निवेशकों की पहली पसंद रहती हैं। हालांकि इस प्रकार की कंपनियों में भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।।लेकिन इसी वजह से ट्रेडर के लिए इन कंपनियों के शेयर पहली पसंद होते हैं।

ब्लू चिप कंपनी के शेयर की विशेषता (Features of Blue Chip Share) –

क्या ब्लू चिप शेयर सुरक्षित होते हैं (Are Blue Chip Stocks Safe?)

ब्लू चिप कंपनियों के शेयर को मिड कैप व स्माल कैप वाली कंपनियों के शेयर की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। लेकिन यह भी अन्य कंपनियों की तरह वित्तीय परेशानियों का शिकार हो सकती हैं। इसलिए इस बात की गारंटी नहीं रहती है कि भविष्य में ब्लू चिप कंपनी किस श्रेणी में रहेगी। क्योंकि समय के साथ-साथ कंपनी के Growth में बदलाव होता रहता है।

क्या ब्लू चिप कम्पनी में निवेश करना सही चुनाव है (Is it Worth to invest in Blue Chip Company) ?

सामान्यता एक निदेशक पोर्टफोलियो बनाकर निवेश का कुछ हिस्सा ब्लूचिप कंपनियों में जरूर करता है। ब्लू चिप कंपनियों के शेयर पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करते हैं। इन कंपनियों के शेयर (Blue chip share) में मिडकैप और स्माल कैप कंपनियों के शेयर की तुलना में कम उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। फिर भी शेयर मार्केट निवेश अत्यधिक जोखिम भरा काम होता है। इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी का बेहतर मूल्यांकन करना बेहद जरूरी है। निवेशक अपने जोखिम पर शेयर मार्केट में निवेश करता है।

यह भी देखे : आइये जानते है Mutual Fund कितने प्रकार के होते है?
Exit mobile version