चलिए जानते हैं किस तरह से हेयर सिरम लगाना, हमारे बालों के लिए फायदेमंद होता है

हेयर सिरम कैसे लगाएं | How to use hair serum in hindi
आजकल तो जमाना इतना आगे चला गया है कि लोग फैशन के आगे कुछ भी नहीं देखते हैं वह हमेशा यही चाहते हैं कि हमारा चेहरा बाल जो है वह बहुत ज्यादा सुंदर दीखे। उसके लिए कोई सा भी नुस्खा अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं अपने बेजान बालों को चमकीला और खूबसूरत कैसे बनाएं? इसके लिए हम हेयर सीरम की बात करते हैं। अगर हम मार्केट से हेयर सिरम लाकर अपने बालों में लगाते हैं तो हमारा बाल खराब हो जाता है क्योंकि बाहरी हेयर सिरम मे सिलँकन होता है जो कि हमारे बालो को खराब कर देता है।
अगर हम अपने घरों मे हेयर सिरम बनाकर अपने बालों में लगाते हैं तो वह आसान भी रहेगा और हमारे बालों के लिए काफी लाभदायक भी रहता है। जो कि हमारे बालों को ज्यादा सिल्की और खूबसूरत बनाता है।
चलिए जानते हैं? सबसे पहले हेयर सिरम होता क्या है? हेयर सीरम का इस्तेमाल कैसे करते हैं? और हेयर सिरम का लाभ क्या है ?सबसे पहले इन सब के बारे में हम जानकारी लेंगे ताकि आप हेयरसिरम का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में जान ले तो ज्यादा बेहतर रहता है।
चलिए जानते हैं हेयर सिरम होता क्या है
जैसा कि हम सभी देखते हैं कभी-कभी हमारा बाल जो है वह उलझ जाता है और उसे सुलझाने में हमें काफी समय लगता है ऐसे में अगर हम अपने बालों में हेयर सिरम का उपयोग करते हैं तो हमारे पास बिल्कुल भी नहीं उलझेगे हेयर सीरम लगाने से हमारे बाल काफी चमकदार दिखने लगते हैं। हेयर सिरम हमारे बालों को धूल और मिट्टी और गंदगी से बचाता है।
चलिए जानते हैं अपने बालों में हेयर सिरम कैसे लगाएं।
आजकल लोग बिना जाने हेयर सिरम का उपयोग सूखे और गीले दोनों बालों में कर लेते हैं लेकिन हेयर सिरम का उपयोग रूखे बालों में बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए जब हमारे बाल गीले होते हैं तब हेयर सीरम की दो से छः बूंदें अपनी हथेली पर लेकर अपने गिले बालों में अच्छी तरह से रगङ के लगाना चाहीऐ। हेयर सीरम लगाने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी बाल लंबे है तो आप थोड़ा ज्यादा हेयर सीरम का प्रयोग करिएगा और अगर आपकी बाल छोटे हैं तो आप थोड़ा हेयर सिरम का प्रयोग करेगा।यह आपके बालों के ऊपर डिपेंड करता है कि आपके बालों के लिए कितना हेयर सिरम की जरूरत है।उस हिसाब से आप अपने बालों में हेयर सिरम लगा सकते हैं।
हेयर सिरम का उपयोग करने से हमारे बाल घूंगराले और स्वास्थ रहते हैं
अगर हम अपने बालों में हेयर सिरम का उपयोग करते हैं तो हमारे बाल जो है वह काफी चमकदार और स्वस्थ लगते है।जैसा कि हम सभी देख रहे हैं बहुत सारे महिलाओं का जो बाल है वह बेजान रूखे और घूंगराले और और अस्वस्थ रहते हैं ऐसे में अगर हेयर सिरम का उपयोग किया जाए तो बाल सुंदर लगेंगे।
चलिए जानते है हेयर सिरम हमारे बालों को खराब होने से किस तरह बचाता है
जैसा कि हम सभी जानते हैं अगर हम अपने घरो से बाहर जाते हैं तो हमारे बालों में बहुत सारे धूल मिट्टी पङ जाते हैं जिससे हमारा बाल जो है वह बेजान और रूखा हो जाता है।ऐसे में अगर हम अपने बालों में हेयर सिरम लगाकर जाते हैं तो वो हमारे बालों को सुरक्षित रखता है। हेयर सिरम हमारे बालों को रूखे और बेजान होने से बचाता है।
हेयर मास्क की तरह हेयर सिरम हमारे बालों के लीऐ काम करता है
जब भी हम अपने बालों में तेल लगाते हैं तो हमारा बाल अक्सर चिपचिपा और बेजान हो जाते हैं अगर हम अपने बालों में तेल की जगह पर हेयर सिरम का उपयोग करते हैं तो हमारे बाल काफी सुंदर दिखने लगेंगे अगर हम अपने बालों में हेयर सिरम का उपयोग बराबर करते हैं तो हमारे बाल घूंघराले और स्वास्थ्य हमेशा रहेंगे।
हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से हमारे बालों को मिलता है एक नया लुक
जैसा कि हम सभी देख रहे हैं आजकल लोग अपने बालों को नया लुक देने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं ब्यूटी पार्लर में जाकर सबसे पहले तो अपने बालों को कटिंग करवाते हैं। कटिंग करवाने के बाद मशीन से अपने वालों को सेटिंग करवाते हैं इससे उनका बाल जो है वह खराब हो जाता है अगर अपने बालों में हेयर सिरम का उपयोग करते हैं तो इससे बाल जो है वह ज्यादा खूबसूरत चमकीला और सुंदर दिखने लगेंगे। हेयर सिरम लगाने से हमारे बालों को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
अगर आपको यह पोस्ट (हेयर सिरम कैसे लगाएं) अच्छी लगती है तो लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें
आगे पढ़े:





