Objective of Budget: सरकार के बजट पेश करने का उद्देश्य क्या होता है

Objective of Budget: हर साल सरकार द्वारा बजट पेश किया जाता है। जिसे सरकारी बजट के तौर पर जाना जाता है। सरकार के बजट पेश करने का उद्देश्य मुद्रास्फीति और अपस्फीति के उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए होता है। मुद्रास्फीति के दौरान हमेशा सरप्लस बजट (Surplus Budget) बनाया जाता है तथा अपस्फिति के दौरान घाटे का बजट बनाया जाता है। जिससे अर्थव्यवस्था में कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद मिले।
सरकारी बजट बनाने के प्रमुख उद्देश्य (Objective of Budget) –
- आर्थिक स्थिरता लाना
- संसाधनों का पुनः आवंटन करना
- आय और धन में असमानता को कम करने की कोशिश करना
- आर्थिक विकास करना
- क्षेत्रीय असमानता को कम करने हेतु प्रयास करना
- सार्वजनिक उद्यमों का सही प्रबंधन करना
सरकार उपरोक्त उद्देश्यों (Objective of Budget) की पूर्ति के लिए बजट नीति के माध्यम से हर साल एक वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करती हैं। सरकार का लक्ष्य (Objective of Budget) देश के आर्थिक लाभ को अधिकतम करना तथा सार्वजनिक प्राथमिकताओं जैसे जनकल्याण के अनुसार संसाधनों का पुनः आवंटन करना है।
वर्तमान समय में आर्थिक असमानता लगभग सभी देशों की आर्थिक प्रणाली का एक अंतर्निहित हिस्सा बन गया है। सरकार अपने बजट के माध्यम से आय और धन की असमानता को कम करना चाहती है। सरकार का उद्देश्य अमीरों पर कर लगाकर गरीबों के कल्याण पर अधिक खर्च करके आय वितरण को प्रभावित करना तथा इसमें समानता लाने की कोशिश करना है।
अमीरों की आय पर कर लगाकर और गरीबों के जीवन स्तर को बढ़ाकर आय के असमान वितरण को कम करके असमानता को कम करने में मदद मिलती है।
सरकारी बजट का प्रयोग सरकारी बजट का उपयोग सरकारी बजट का उपयोग अर्थव्यवस्था में स्थिरता के उद्देश्य (Objective of Budget) को प्राप्त करना है। जिससे मुद्रास्फीति अथवा अपस्फीति की दशाओं में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित किया जा सके।
सरकार बजट नीति के माध्यम से व्यापार में होने वाले उतार-चढ़ाव के विभिन्न चरणों को नियंत्रित करने का प्रयास करती है। इसके लिए सरकार द्वारा मुद्रास्फीति की स्थिति में अधिशेष का बजट बनाती है तथा अपस्फीति के दौरान घाटे का बजट बनाती है। इस प्रकार सरकार अर्थव्यवस्था में कीमतों को स्थिर बनाने हेतु प्रयास करती है।
समाज कल्याण को अधिकतम करना –
सरकार बजट के माध्यम से बड़ी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योग स्थापित करती है, जो जनता के सामाजिक कल्याण के लिए स्थापित किए जाते हैं। ऐसे उद्यमों के प्रबंधन और उनको वित्तीय सहायता प्रदान करना सरकार का प्रमुख लक्षण होता है। सरकार इसके लिए बजट (Objective of Budget) तैयार करती है
देश के आर्थिक विकास के लिए –
किसी भी देश की सरकार बजट इसलिए बनाते हैं जिससे देश का आर्थिक विकास तीव्र गति से संभव हो सके। किसी भी अर्थव्यवस्था की विकास दर बचत और निवेश की दर पर निर्भर होती है। ऐसे में बजट के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश के लिए संसाधन जुटाए जाते हैं। सरकार अर्थव्यवस्था में बचत और निवेश की समग्र दर बढ़ाने के लिए बजट में विभिन्न प्रकार के प्रावधान करते हैं।
सरकारी बजट का प्रमुख उद्देश्य (Objective of Budget) आर्थिक रूप से पिछड़े हुए क्षेत्र में उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करना तथा कराधान के माध्यम से बजट नीति को अपनाते हुए क्षेत्रीय समानता को कम करना होता है।
इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा बजट बनाया जाता है। यह उद्देश्य सरकार की आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक नीतियों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
यह भी जाने : Budget: कैसे तैयार करते हैं देश का बजट आइए जाने स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया





