Post office Monthly Income Scheme: जाने कितना निवेश करके हर महीने खाते में आएगा इतना पैसा

Post office Monthly Income Scheme: यदि आप किसी योजना के तहत निवेश करने के लिए उत्सुक हैं और डाकघर में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ऐसे में डाकघर मासिक आय योजना के बारे में जरूर जाने। डाकघर में निवेश करने से किसी भी प्रकार के जोखिम का खतरा नहीं होगा। डाक द्वारा चालू की गई मासिक आय योजना में यदि निवेश करते हैं तो यहां पर व्याज के रूप में मासिक आय प्राप्त की जा सकती है। बता दें कि ब्याज दर का निर्धारण सरकार द्वारा समय-समय पर किया जाता रहता है।
डाकघर मासिक आय योजना (Post office Monthly Income Scheme) क्या है? –
यह भारत सरकार की बचत योजना है जो कि छोटे बचतों को प्रोत्साहित करता है। इस योजना के तहत निवेशक निवेश कर के हर महीने धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। इसमें निवेश में लागू दर पर डाकघर द्वारा व्याज भी प्रदान की जाती है। इसे व्याज का भुगतान मासिक रूप में भी दिया जाता है।आज हम जानेंगे पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (Post office Monthly Income Scheme) या डाक घर मासिक आय योजना के बारे में विस्तार से।
जैसा कि इसके नाम से ही मालूम पड़ रहा है कि यह डाकघर की एक बचत योजना है। इसमें पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और व्याज गारंटी के साथ पैसा वापस मिल सकता है, साथ ही जमा राशि पर ब्याज भी मिलेगी।
डाकघर मासिक आय योजना में कौन करें निवेश ? –
डाकघर मासिक आय योजना में कोई भी निवेश कर सकता है। लेकिन इस योजना में वे लोग निवेश कर सकते हैं जिन्हें निश्चित मासिक आय प्राप्त होती है। साथ ही वह निवेश करने की इच्छा रखते हैं और किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर लोगों के लिए अधिक अनुकूल है। इसमे वे लोग जो नियमित रूप से मासिक आय प्राप्त करना चाहते हैं वह एकमुश्त निवेश करके लंबी अवधि तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
लाभ डाकघर मासिक आय योजना खोलने के लिए आप चेक का भी प्रयोग कर सकते हैं। चेक पर आपको खाता खोलने की तिथि दर्ज करनी होगी। संयुक्त खाता होने पर खाताधारक के पास समान हिस्सेदारी होंगी। 10 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति Post office Monthly Income Scheme के तहत खाता खोलकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। डाकघर क्रेडिट ईसीएस द्वारा भी इस योजना में सीधे निवेश करके लाभ उठाया जा सकता है। डाकघर मासिक आय योजना में मैच्योरिटी के 2 साल बाद तक बाय ब्याज प्राप्त की जा सकती है।
अधिकतम निवेश राशि –
Post office Monthly Income Scheme का लाभ उठाने के लिए अधिकतम धनराशि की एक सीमा निर्धारित की गई है। इसमें निवेशक आवधि रूप से निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं जॉइंट होल्डर्स के मामले में यदि तीन जॉइंट होल्डर है तब 9 लाख तक अधिकतम निवेश किया जा सकता है।
ऐसे मिलेगा हर महीने पैसा –
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (Post office Monthly Income Scheme) के तहत वार्षिक रूप से 6.6% दर से ब्याज दर प्रदान की जाती है। इसके लिए परिपक्वता अवधि 5 वर्ष निर्धारित है। 5 वर्ष बाद गारंटीड इनकम (Income) मिलती रहेगी। अगर आप मासिक आय योजना के तहत डाकघर में 4.5 लाख रुपए एकमुश्त जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको हर साल 29,700 रुपए प्राप्त होंगे। वहीं यदि आप मानसिक रूप से यह आय चाहते हैं तो आपको हर महीने ₹2475 मिलेंगे।
योजना के नियम एवं शर्तें –
डाकघर मासिक आय योजना (Post office Monthly Income Scheme) के तहत खाता खोलने के लिए एक आवश्यक शर्त है। इसके लिए पहली आवश्यक शर्त यह है कि आप एकमुश्त धनराशि जमा करने के बाद इसे एक साल के पहले नहीं निकाल सकते हैं। वहीं यदि आप मेच्योरिटी अवधि पूरा होने से पहले धनराशि निकालते हैं अर्थात 3 से 5 साल के बीच में यदि आप अपना पैसा निकाल लेते हैं तो कुल धनराशि से 1% काटकर आपको पैसा वापस कर दिया जाएगा। लेकिन वहीं यदि आप मैच्योरिटी आवधि पूरा करने के बाद पैसा निकालते हैं तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी जाने : मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन योग्यता व रजिस्ट्रेशन





