Dinosaur Egg Discovered In China: क्या धरती पर वापस आने वाला है डायनासोर, 7 करोड साल पुराना अंडा मिला

क्या धरती पर वापस आने वाला है डायनासोर

Dinosaur Egg Discovered In China: डायनासोर फिल्मों में देखने को मिल जाते हैं लेकिन वास्तव में अब धरती पर कहीं भी नही पाए जाते है। बताया जाता है कि एक वक्त था जब पृथ्वी पर डायनासोर पाए जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल चीन में सात करोड साल पुराना डायनासोर का अंडा मिला है। तो क्या धरती पर फिर से डायनासोर वापस आने वाला है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

चीन में मिला डायनासोर का अंडा (Dinosaur Egg Discovered In China) –

अभी हाल में ही वैज्ञानिकों ने चीन में डायनासोर के अंडे (Dinosaur Egg Discovered In China) का जीवाश्म खोजा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अंडे के अंदर अच्छी तरह से डायनासोर का भ्रूण संरक्षित है। एक अनुमान के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया है कि डायनासोर का अंडा करीब 7 करोड़ 20 लाख साल पुराना है।

वैज्ञानिकों ने इस भ्रूण को Baby Yingliang नाम दे दिया है। बता दें डायनासोर का अंडा (Dinosaur Egg Discovered In China) वैज्ञानिकों को चीन की जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में प्राप्त हुआ है। 

यह अंडा शहर के शाहे औद्योगिक पार्क में हेकोउ फॉरमेशन की चट्टान पर पड़ा मिला। यूनिवर्सिटी ऑफ बर्किंघम के जीवाश्म वैज्ञानिकों ने अंडे से मिले के बारे में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि डायनासोर का भ्रूण ओवीराप्टोरोसॉर प्रजाति से संबंधित है।

बता दें इस प्रजाति के डायनासोर के दांत नहीं बल्कि चोंच हुआ करती थी। इनके चोंच का आकार और शरीर का आकार अलग होता था। हालांकि वह आहार की एक विस्तृत श्रृंखला को आसानी से खा सकते थे।।डायनासोर का यह अड्डा अब तक ज्ञान जीवित भ्रूण है।

जब जन्म लेने वाला था डायनासोर – 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि वैज्ञानिकों को मिला यह भ्रूण जन्म लेने वाला था। क्योंकि उसका सिर उसके शरीर के नीचे था।

अंडे के आकार के अनुसार उसकी पीठ मुड़ी हुई थी और सिर के दोनों तरफ उसके पैर भी थे। वैज्ञानिकों ने बताया कि आधुनिक पक्षियों में ऐसे मुद्रा टकिंग के दौरान देखने को मिल जाती है।

टकिंग वह प्रक्रिया होती है जिसे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र नियंत्रित होते हैं और यह एक सफल हैचिंग के लिए बेहद जरूरी होता है। 

सबसे दुर्लभ अंडा Baby Yingliang- 

अंडे के ऐसे व्यवहार की खोज की गई है जिसकी जानकारी अपने आप में अद्भुत नहीं है। पक्षियों के लिए विशेष करके यह बिल्कुल भी अद्भुत नहीं है। इसका विकास शुरुआती डायनासोर युग के बीच की हो सकती है। यूनिवर्सिटी आफ बकिंघम के जीवाश्म वैज्ञानिक फियोन वैसम माई और उनके सहकर्मियों ने मिलकर यह शोध किया है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि डायनासोर के भ्रूण सबसे दुर्लभ जीवाश्म है जो की हड्डियों से बने होते हैं। अंडे (Dinosaur Egg Discovered In China) की खोज के बाद वैज्ञानिक बेहद उत्साहित हैं।

यह भी जाने: Konark Sun Temple: आइए जाने कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर से जुड़ी रोचक जानकारी के बारे में

 

Back to top button