PFMS Scholarship 2021 PFMs स्कॉलरशिप के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे, स्कॉलरशिप लिस्ट व स्टेटस देखे

PFMS Scholarship 2021

PFMS Scholarship 2021: सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFM) एक वेब आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर विकसित किया है और खातों की महानियंत्रक (CAG), व्यय विभाग, मंत्रालय वित्त व भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित है। पीएमएफ की शुरुआत 2009 के दौरान भारत सरकार की सभी योजना योजनाओं के तहत जारी निधियों पर नज़र रखने और कार्यक्रम कार्यान्वयन के सभी स्तरों पर व्यय की वास्तविक समय रिपोर्टिंग के उद्देश्य से हुई थी। अब इसमे सभी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सीधे भुगतान को कवर करने का दायरा बढ़ाया गया। 

pmfs2021 के विभिन्न फ़ंक्शंस के लिए आउटपुट में शामिल हैं – 

  • भुगतान और राजकोष नियंत्रण
  • प्राप्तियों का लेखा-जोखा
  • खातों का संकलन और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना
  • राज्यों की वित्तीय प्रबंधन प्रणालियों के साथ एकीकरण आदि

PFMS Scholarship 2021 | PFMS Login Portal

PFMS पोर्टल सरकार द्वारा scholarship status देखने के लिए बनाया गया है, जिसे Pmfs  पोर्टल का नाम दिया गया है । pmfs का फुल फॉर्म पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम PFMS  पोर्टल ऐसे छात्रों की मदद करता है जो पढ़ रहे हैं, Scholarship पाना चाहते हैं या उन्हें Scholarship मिलने में देरी हो रही है, तो ऑनलाइन अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं। 

PFMS Scholarship 2021 स्थिति की जांच ( scholarship Status) –

  •  PMFs  Scholarship स्थिति चेक पहले करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट के लिए pfms.nic.in पर जाना होगा। Pmfs .nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । 
  • जैसे ही आप Pmfs .nic.in पर जाते हैं तो आपके सामने इसका होमपेज इस तरह से खुल जाएगा। ?
  • Pfmsknickin Scholarship स्थिति क्लिक करें चेक के लिए लिंक यहाँ पर सीधे। https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx
  • जैसे ही आप https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कुछ इस तरह का है। 
  • PMFs  Scholarship स्थिति चेक , आप का नाम डालना होगा अपने बैंक के लिए सबसे पहले यहां।
    बैंक का नाम दर्ज करने के बाद आपको अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा, अपना बैंक खाता नंबर दोबारा दर्ज करना होगा ।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और आगे बढ़ें।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने pfms.nic.in Scholarship स्टेटस खुल जाएगा।

किसे होगा लाभ –  

  • ऐसे गरीब परिवार के बच्चे को लाभ देने के लिए पीएमएफएस Scholarship योजना शुरू की गई है जो अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में असमर्थ हैं।
  • उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे किसी बड़ी परीक्षा की तैयारी कर सकें, उनके लिए   स्कूल संस्थानों और  स्कूलों द्वारा Scholarship योजनाएं  चलाई  जाती हैं  । जिसके तहत आने वाली Scholarship pfms.nic.in/dbt Payment के माध्यम से की  जाती है   ।
  • Pfms के तहत सभी छोटे स्कूल और संस्थान जैसे  Scholarship  स्वीकार करने के लिए आवेदन करने के लिए,  Pifms पोर्टल  छात्र आवेदन जिसके तहत पोर्टल केंद्रीय स्तर पर  pfms.nic.in पर कार्य करने के लिए  Scholarship  का लाभ उठा सकता है।

PFMS Scholarship पात्रता

अगर आप PFMs का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  •  आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष हो
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास।

PFMS Scholarship 2021 : मुख्य बिंदु –

  • PFMS Scholarship का लाभ लेने के लिए इसकी आवश्यक शर्तो को पूरा करना होगा। 
  • यदि आवेदक द्वारा निम्नलिखित मानदंड को पूरा नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे आवेदकों को Scholarship नहीं दी जाएगी।
  • Scholarship का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जानकारी बहुत सावधानी से भरनी होगी जैसे  नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, लिंग, शिक्षा बोर्ड, नामांकन और कक्षा अंतिम वर्ष के परिणाम अंक प्रमाण पत्र, संस्थान का नाम आदि।

PFMS Scholarship 2021 के तहत एनपीएस भुगतान की स्थिति को ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • NPS STATUS को ट्रैक करने के लिए   आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  •  खुली हुई शीट से “  ट्रैक एनपीएस स्थिति  ” विकल्प  पर क्लिक करें 
  • अब आपका बैंक अकाउंट नंबर या  एनपीएस एप्लीकेशन आईडी  डालना होगा
  • सत्यापन कोड दर्ज करें
  • स्क्रीन पर खोज विकल्प और सूचना डिस्प्ले पर क्लिक करेंPFMS लॉगिन प्रक्रिया

यदि आप PFMS के आधिकारिक पोर्टल  के  माध्यम से खुद को लॉग इन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा: –

  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट पर विजिट करें
  • होमपेज पर ड्रॉप-डाउन सूची से अपना वर्ष चुनें।
  • अपना यूज़रनेम और पासवर्ड  डाले
  • लॉग इन बटन पर क्लिक करें

PFMS Scholarship नवीनीकरण आवेदन

जिन आवेदकों ने Scholarship के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और फिर से आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन पत्र नए सिरे से भरना होगा। नये फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए steps का पालन करना होगा:

  • PFMS की आधिकारिक वेबसाइट खोलें 
  • अब login के ऑप्शन में जाएं। 
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें 
  • अपने विवरण की जांच करें 
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन पत्र जमा करें और आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें

PFMS Scholarship Helpline numbers – 

  • यदि आपको योजना से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमारे टोल-फ्री नंबर 1800 118 111  या  01123343860 पर संपर्क कर सकते हैं   या हमें हेल्पडेस्क- [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
  • श्री निखिल शर्मा: 8700171462
  • श्री अभिषेक राय: 8368423186
  • Mukul Prasad: 9074153883
  • Mr. Munesh Kumar Sharma: 7417175253
Read also : UP Tablet Yojana 2021: यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

Back to top button