Funny Captions For Best Friend in Hindi | 50 Funny Captions in Hindi

50 Funny Captions For Best Friend in Hindi

Are you looking for Funny Captions For Best Friend in Hindi ? so here is the right place we have collected best 50 cool Funny Captions For Best Friend so that you need not waste your time searching or typing across the internet for Hindi Funny Captions or comedy Captions For Best Friend. This collection is for both boys and girls enjoy the post.

50 Funny Captions in Hindi 2021

रास्ते पलट देते हैं हम ,जब कोई आकर यह कह दे K आगे चालान काट रहे हैं…

दोस्तो कदर करो हमारी वरना girlfriend उठा ले जाएंगे तुम्हारी ??

प्यार हो तो Bluetooth के जैसा पास ? रहे तो Connected ?, दूर गये तो “searching for new device” ? ?

लड़कियाँ जब गाड़ी चलाती है तो ये नही देखती की सड़क पर लोग पैदल ? भी चल रहै है, और जब पैदल चलती है तो ये नही देखती की सड़क पर गाड़ियाँ ? भी चल रही है ??

बहुत कम लोग जानते है K “set max ” में जो set है ना उसकी full form ” Suryavansham Entertainment Telivision ” है।

ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी to तब मिलती है जब Mummy कहती है दिमाग तो बहुत है इसका बस पढ़ता ही नही है..

बचपन ” Handwriting ” सुधारने में गुज़र गया Aur ज़िन्दगी “keyboard ” पर बीत रही है।

दिल ❤ भी कोई खेलने की चीज है, खेलना है तो Blue Whale Game खेल ???

तेरी smile confuse Kar देती है , साला पूरा दिन समझ नहीं आता कि ” हँस कर देख रही थी “, या ” देख कर हँस रही थी “

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, और ……..इनको ढंग की ड्राइविंग भी सिखाओ…..बाल बाल बचा हूँ अभी ??

दुनिया Ki सारी खुशियाँ एक तरफ ….. और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ

सामने कोई लड़की स्कूटी से आती दिख जाए तो मैं इतना सावधान होकर चलता हूँ ,जैसे लड़की नही,साक्षात भल्लालदेव जी अपने रथ से मेरी तरफ आ रहे हों ??

भला हो इस गर्मी Ka इसी बहाने घर की बहू – बेटियाँ सर पर पल्ला ओड़ कर तो चल रही हैं।

Dear Girls कितना भी Makeup ?? कर लो, आजकल के बच्चे एक नजर में देखकर बता सकते है दीदी बोलना है या आंटी ???

सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे.. मैँने तो मजाक में कहा था “दिल चीर k देख, तेरा ही नाम होगा”

उसको पटना भी नहीं है और दिन भर फोन ?से हटना भी नहीं है ??

जितना दीमाग लड्कियाे में होता है…! उतना तो Mera खराब रहता है…

हम तन्हा ही चले थे ज़िन्दगी का दही जमाने। रास्ते में बुँदियाँ मिलती गईं और ज़िन्दगी का रायता बन गया ??

अगर आप किसी से चैट करते वक्त 10% बैट्री? वार्निंग को भी seriously नही लेते हो तो, समझो आप समुद्र के बीचोंबीच बर्बादी का झूला झूल रहे हो ? ?

Girls, Lying, Classic Car, Young, Female, Person, Happy,funny captions for best friend in hindi

कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती हैं, ना तो फ़ाइल आगे बड़ती हैं, ना ही मामला बंद होता हैं..???

किसी ने मुझे बताया कि पक्षियों ?के लिए पानी रखने से अच्छी पत्नी मिलती …. तब से पक्षियों? के लिए बर्तन में रूह आफ़जा ?बना के रख रहा हूँ ????

दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!…

देख भाई !!! Status मत देख… हम तो अपना #Status सभी के दिलों दिमाग पर #Update# करते है… WhatsApp पर नहीं…

80% लड़को के पास Girlfriend है, बाकी के 20% के पास Brain है ।

मेंने किसी के Whatsapp पर Status देखा “Sleeping”…. पिछले 3 दिन तक वही रहा,… अब क्या समझना… क्या वो मर गया…

☆तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪#‎पगली
हमारी तो #नींद में खींची हुई #फ़ोटो भी लोगों की लिए
#पोज़ बन जाती है..।

अरे पगली‬ मेरा ‪Pyar‬ तो JIO 4G से भी जादा ‪fast‬ है
एक बार ‪click‬ करके तो देख बिना ‪Loading‬ लिए सीधे ‎Dil‬ मे उतर जाऊंगा..!

माना ‪तेरी_गाडी‬ स्टार है।
मुझे कम ना✋ समझ ‪‎पगली‬ तेरा आशिक‬ भी ‪SupersTAr‬ है।

Free‬ मे हम किसी को ‪‎गाली‬ तक नहीं देते,
‪Smile‬ तो बहुत दूर की बात है. ‎PagLi‬.

लगता है खुदा ने दिल बनाने का काँन्ट्रेक्ट चाईना को दे दिया है… आज कल टूट बहुत रहे है…

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है; पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।

ईतना तो बगुला बी मछली पकडने के लीये चोच नही नीकालता होगा जीतना आज कल की लडकीया सेल्फी के लीये होठ नीकालती हे ।।।

एक समय ऐसा भी था जब कछुआ छाप अगरबत्ती को बिना तोड़े अलग करने पर भी घर में इज्जत बढ़ जाती थी।।

आजकल प्राईवेट स्कुल की मैडम की उम्र इतनी कम हो गई है कि बच्चे सीधे पटाने के जुगाड़ मे लग जाते है ?

आजकल तो बच्चों को इतने नम्बर आते हैं 98.8% , 99.2%, 99.6% हमें तो सिर्फ इतना बुखार आता था ?

लड़कियो को Facebook Twitter Instagram पर 1000+ Followers चाहिए और Reality में एक कुत्ता भी Follow करले तो मम्मी- मम्मी चिल्ला कर भागती है ? ? ?

कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं क्योंकि ,11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स, बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं

परम सत्य : कितनी भी mountain dew पीयो पर डर तो दारु पीने से ही दूर होता है.. ?

हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है , क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती

एक नई एप आई हे…
एक घंटा मोबाइल नही छुओ तो,
मोबाइल से आवाज आती है…
“मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।

इस रंग/धर्म/जात के आधार पर बंटी हुई दुनिया में एक दारु ही थी जो एकता का प्रतीक थी,नामुरादों ने उसे भी महंगी-सस्ती के आधार पर बाँट दिया।

ट्विटर पर लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कों से मोबाइल रिचार्ज करवाने वालों को भी #StartupIndia का हिस्सा माना जाएगा क्या?

सर्दी आने के बाद जीवन दो हिस्से में बट गया हैं…
एक नहाने से पहले, और दुसरा नहाने के बाद

स्वागत नहीं करो गए आप हमारा?

सिर्फ पुरुष ही अपने अन्दर के रावण को क्यों मारें? स्त्रियों को भी चाहिये कि वो अपने अन्दर की कैकई, ताड़का, और शूर्पणखा को मारें

गरीबों की हाय और पत्नियों की राय कभी नहीं लेनी चाहिए।

बारात में गया हुआ झंडू से झंडू बाराती भी यही सोचता है… कि वधुपक्ष की तमाम सुन्दर लड़कियाँ उसे ही ताड़ रही हैं।

एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ?
दूसरा -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा?
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है

लड़कियाँ बड़ी क्यूट होती हैं… कोचिंग बताकर मॉल धूमने गयी, भूकम्प के डर से मॉल से बाहर आयी, बाहर मीडिया का कैमरा देख फिर अंदर चली गयीं।

दुनिया में सच्ची इमानदारी तब आएगी जब विध्यार्थी परीक्षा में नक़ल मारने के बाद… अंत में copied लिखेंगे।


Feel free to share you favorite Funny Captions For Best Friend in Hindi with us in the comments. I hope you will like our collection, stay connected with us for more updates! 🙂


Read More:

Back to top button