Top 50 Best Romantic Caption for Instagram in Hindi | Latest
Top 50 Best Romantic Caption for Instagram in Hindi
Are you looking for Romantic Caption for Instagram in Hindi ? So here is the right place we have collected best 50 Hindi Romantic Love Caption in hindi so that you need not waste your time searching or typing on the internet for romantic caption in hindi. if you in Love with Someone This is the best thing to show Him/Her as how much you feel about in love. These love caption for both boyfriend and girlfriend.
50 Cool one liner Hindi Romantic Caption for Instagram
मरने के लिए वजह बहोत सारी हैं…#जीने के लिए सिर्फ ” तू “…
#दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन ##दिल कहता है देखा जाएगा
#प्यार ? करना सिखा है….नफरतो ? का कोई ठौर नही, ❌
बस तु ? ही तु है इस ##दिल ❤ मे….. दूसरा कोई ?और नही. ❌
वो भूल गए कि उन्हें #हसाया किसने था
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था
वो कहते हैं वो बहुत #अच्छे है शायद
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।
#इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला करो फायदा ना हो तो नुक़सान
भी ना हो..
लोग कहते हैं कि मेरी #पसंद खराब है, ?
लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं. ?
मैनें तो सिर्फ उसका #दिल चोरी किया था लेकिन,अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है !!
अजीब खेल है इस #मोहब्बत का, किसी को हम न मिले और न कोई हमे मिला।
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ? पकड़ लेते है,पर उनके #दीवाने ?भी इतने है की फिर भी सच मान ?लेते है !!
Romantic Caption for Instagram in Hindi
तमाम शराबें पी ली थी इस जहाँ की मगर,
उसकी आँखों में झाँका तो जाना आखिर #नशा भी क्या चीज़ है
उनकी चाल ही काफी थी इस #दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे…
वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना
चर्चे उन्हीं के होते है, जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है
एक तो सुकुन और एक #तुम,कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही..
अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो, तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता !!
#धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,आप तो पूरे #दिल पर कब्जा किये बैठे है
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा,जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है!
#प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नही देते!
किसीने मुझसे पूछा #जिंदगी किसी हैं, मेने मुस्कुराकर कहा वो ठीक हे!
उनका हर #अंदाज़ हकीकत है या ख्वाब है ,खुशनसीबों के पास रहते हैं वो ,मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है? ? ?
लोग कहते हैं की #मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे!
शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का..मगर क्या करूँ , अब जरिया ही ये है #तुझसे बात करने का
सारी उम्र आँखों में एक #सपना याद रहा , सदियाँ बीत गयी पर वो #लम्हा याद रहा ,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में ,सारी #महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे
, जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!??
मै सिर्फ दो लोगो से ही #प्यार करता हूँ
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया…
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.?.
यूँ गुमसुम मत बैठो #पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..
नशा था उनके #प्यार का , जिसमें हम खो गए ,
उन्हें भी पता नहीं चला कि कब हम उनके हो गए।
आ जाते हैं वो भी रोज ख्बाबो मे,,जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नही…
नादानियाँ झलकती हैं अभी भी मेरी आदतों
से.. मैं खुद हैरान हूँ के मुझे #इश्क़ हुआ कैसे
नज़र नज़र का फर्क है, हुस्न का नहीं, #महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है
#दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!….
उसने पूछा की कौन सा तोहफा है मनपसंद, मैंने कहा वो लम्हा जो अब तक उधार है !
#प्यार वो ही खूबसुरत हैं … जो एकतरफा हो..।
Best Bad Boy Captions For Instagram in Hindi 2021 | Latest
क्या खूब रंग दिखाती है #जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
#प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में #प्यार होता है|
मैंने जब भी रब से गुजारिश की है, तेरे चहेरे पे हँसी की सिफारिश की है…
#दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब #दिलवाले नहीँ होते…?
बाग में टहलते एक दिन जब वो बेनकाब हो गये, जितने पेड़ थे बबुल के, सब के सब गुलाब हो गये… …
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और #मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!
हमें बुरा न समझो जनाब हम #दर्द लिखते है देते नहीं
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
#तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान, मुझे अपनी #जिंदगी से भी #प्यारी है !!
कुछ लोग सब कुछ #सीख जाते हैं बस तमीज़ नहीं सीख पाते।…
मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे
नफ़रत करते हैं,,क्यूँकि हर कोई मुझे
#प्यार से देखगा तो नज़र लग जाएगी ना
ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.
#जिन्दगी के बदल जाने में कभी वक्त नहीं लगता, कभी-कभी वक्त बदल जाने में पूरी जिन्दगी लग जाती है…
बड़ी बड़ी #दुनिया,,,छोटे छोटे *रास्ते*,
बस हम जी रहे हैं,,सिर्फ़ तेरे *वास्ते*,,
Feel free to share your favorite Whats App status with us in the comments. I hope you liked our collection, stay connected with us for more updates! 🙂