Sad WhatsApp Status in Hindi:
Are you looking for Hindi Sad Status ? So here is the right place we have collected best 50 sad whatsapp status in hindi, broken heart Whats app , FB status so that you need not waste your time searching or typing on the internet for whats app status for being sad or sad quotas. if you in Love with Someone and want to show Him/Her as how much you feel about in love or want to express your feeling .these sad status for both boyfriend and girlfriend. we also shard Romantic whats app status and Motivational whats app status must have a look at them.
50 Cool one liner Sad whats app status Hindi
हम मोहब्बत कर के गुनहगार हो गये, पहले फूल थे अब खाक हो गये!!
इतना याद न आया करो, कि रात भर सो न सकें। सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग।
मैं कभी किसीको अपने दिल से दुर नही करता, बस जीनका दिल भर जाता है वो मुजसे दुर हो जाते हैँ।
वो भूल गए कि उन्हें हसाया किसने था
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।
इतनी शिकायतें, इतनी शर्तें, इतनी पाबंदियाँ….. तुमने मोहब्बत की है या सौदा ??
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है!!!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
अजीब खेल है इस मोहब्बत का, किसी को हम न मिले और न कोई हमे मिला।
तुम तो दूर रहकर सताते हो मगर, वो यादें पास आकर रुलाया करती हैं!!
इतना तो मैं समझ गयी थी उसको, वो जा रहा था और मैं हैरान भी ना थी
तेरे हर दर्द से वाकिफ था मैं, फिर क्यों तुझे मेरे दर्द का एहसास नहीं हुआ ??
वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना
मुझे पत्थर दिल बनाने में उसका बहुत बड़ा हाथ है जिसे मैं फूल दिया करता था ???
एक तो सुकुन और एक तुम,कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही..
अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो, तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता !!
यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने. कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं
रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है…
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नही देते!
किसीने मुझसे पूछा जिंदगी किसी हैं, मेने मुस्कुराकर कहा वो ठीक हे!
Sad quotes in Hindi
दुख तो अपने ही देते हैं वरना गैरों को कैसे पता की हमें तकलीफ किस बात से होती है!!? ? ?
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें…वो रहता दिल में…धडकता दर्द में…और बहता अश्क में…!!
शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का..मगर क्या करूँ , अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का
हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला…
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले…
कुछ इस अदा से उन्होंने रिश्ता तोड़ा कि मुद्दतों से अपना कसूर ढूँढ रहा हूँ ?
मैं छोड़ तो दूँ लिखना, मगर किसी की साँसे चलती है मेरे लफ़्हज़ों से ?.
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.?.
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था!!।
मनाने की मौका ही नहीं दिया , उसे पूरा यकीन था मेरे मनाने के हुनर पर..
दर्द सह कर भी मुस्कराते हैं हम अपने ज़ख्म खुद जलाते हैं ????
बहुत आसान है पहचान इसकी . . . अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है!
पता था मुझे की, लोग बदल जाते है, पता नहीं था की, तुम भी बदल जाओगे!!
उसने पूछा की कौन सा तोहफा है मनपसंद, मैंने कहा वो लम्हा जो अब तक उधार है !
तेरे सिवा मुझे सिर्फ नींद से ही प्यार था.. कमबख्त वो भी बेवफा हो गई तेरे साथ ? ?।
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में……रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना … बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना!!…
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है..
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!!!
मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है, इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
वो पत्थर कहाँ मिलेंगे दोस्तों, जिसे लोग दिल पर रख कर भूल जाते हैं.!!
हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं
सुना है आज उसकी आँखों मे आंसू आ गये, वो बच्चो को सिखा रही थी मोहब्बत ऐसे लिखते है!!
50 Hindi Sad whats app status
अगर तुम्हारी बात का जवाब दे दिया , तो तुम्हारा सवाल बुरा मान जाएगा !!
तुम्हारे बिना ज़िन्दगी काट तो सकते हैं पर गुज़ार नहीं सकते..
एक “सफ़र” ऐसा भी होता है दोस्तों……जिसमें “पैर” नहीं “दिल” थक जाता है
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है , एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है.
जिन्दगी के बदल जाने में कभी वक्त नहीं लगता, कभी-कभी वक्त बदल जाने में पूरी जिन्दगी लग जाती है…
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है..
Feel free to share your favorite Whats App sad status with us in the comments. I hope you liked our collection, stay connected with us for more updates! 🙂