Best Instagram Captions for Rakshabandhan in Hindi

Best Raksha Bandhan Captions, Status for Instagram

Best Instagram Captions for Rakshabandhan in Hindi

रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई बहन के त्यौहार के रूप में जाना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तथा भाई अपनी बहन से हमेशा उसकी रक्षा करने का वादा करता है। आज के दौर में भाई बहन एक दूसरे से दूर रहते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार पर भी अपनी शुभकामनाएं  Rakshabandhan Wish के द्वारा अपनी भावनाओं को एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं। आज हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन कोट्स जिसे आप अपनी बहन को या भाई अपने बहन को और बहन अपने भाई को भेज सकती है और इस रक्षाबंधन के त्यौहार पर रिश्ते की डोर को मजबूत बना दे। Rakshabandhan Instagram captions in Hindi| Rakshabandhan Instagram status | Raksha Bandhan quotes | Raksha Bandhan Quotes in Hindi | Raksha Bandhan quotes for long distance Brother | Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi | Rakshabandhan Quotes for Sister |

कच्चे धागे से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारती की होड़ है राखी
 भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
 बहन के निस्वार्थ प्रेम का बंधन है राखी।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
 वह चाहे दूर रहे या पास गम नही होता
अक्सर दूरियों से रिश्ते फीके पड़ जाते हैं
 पर भाई-बहन का प्यार कम नही होता।

कलाई पर एक रेशम का कच्चा धागा यह
 बहन ने बड़े प्यार से कलाई पर बांधा है 
बहन को भाई से रक्षा का वादा है।

रेशम की यह पतली डोर सिर्फ धागा नहीं होती
 बल्कि बहन का अपने भाई पर विश्वास होता है।

पतली रेशम की इस कच्ची डोर में
 इतनी ताकत होती है की
 राखी सारे गिले-शिकवे दूर कर देती है।

दुनिया की हर खुशी तुझे दिल आऊंगा
 मैं अपने भाई होने का हर फर्ज मैं निभाऊंगा।

बना रहे यह प्यार सदा 
रिश्तो का अहसास सदा 
कभी न आए इसमें दूरी
 राखी लाए खुशियां सारी।

बंधन तो यह प्यारा है 
सारे जग में मिसाल है 
जो भी बंधा है इस बंधन में
 वह हृदय विशाल है।

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहने
हमारी कमियों को भी अच्छे से पहचानती हैं बहने
 फिर भी हमे सबसे ज्यादा मानती हैं बहने।

खुशी के छाव हो या गम की तपिश 
मीठी सितार हो या तीखी धूम 
उजियारा हो या अंधकार छाया हो
 खुशी का कल हो या हो तन्हाई 
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

प्रेम और विश्वास के रक्षाबंधन को मनाओ
 जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ

रखी का यह त्यौहार है आया भैया जल्दी आओ
 अपनी प्यारी बहना से विजय तिलक लगाओ।

जन्मों का यह बंधन है स्नेह और विश्वास का
 और भी गहरा हो जाता है यह रिश्ता 
जब आता है त्यौहार रक्षाबंधन के प्यार का।

लड़ना, झगड़ना और मना लेना 
यही है भाई बहन का प्यार 
इसी प्यार को बढ़ाना आ 
गया रक्षाबंधन का त्यौहार।

तोड़े से भी न टूटे यह डोर का बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

भैया इस कच्चे धागे का मान जरा सा रख लेना
 कम से कम राखी के दिन बहना का रास्ता तख लेना।

बहन की चिंता, किसी दुआ से कम नहीं होती
वह चाहे कितनी भी दूर हो प्यार कम नहीं होता
 वक्त के साथ रिश्ते दुनिया में फीके पड़ जाते हैं 
लेकिन भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

दुआ है तुझे खुशियां हजार मिले 
जीवन तुझे खुशहाल मिले 
रहे हर जन्म साथ अपना और
 तू ही हर जन्म भाई मिले।

चंदन का टीका, रेशम का धागा
 सावन की सुगंध ,बारिश की फुहार 
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार 
हां, आया यह त्यौहार है रक्षाबंधन का।

जीवन के दस्तूर भले हमें दूर कर दे 
अपने दिल से न जुदा करना 
राखी के पावन दिन पर भैया 
अपनी बहना को जरा याद करना।

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है
 मेरा भैया खुश रहे हमेशा यही सौगात मांगा है।

खुश नसीब है वह भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है
 चाहे कुछ भी हालात हो यह रिश्ता हमेशा साथ होता है। 

 

Back to top button