घर बैठे डाउनलोड कर पाएंगे डिजिटल वोटर आईडी (Digital Voter id) जानें तरीका !
Digital Voter ID Cards download hindi : मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत सरकार ने कर दी है। अब वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी (Hard copy) हर वक्त साथ ले कर चलने की जरूरत नही रहेगी। बस एक voter id card की digital कॉपी साथ रखना होगा बस। अब कोई भी कही से भी अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने मोबाइल फोन या अपने कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड कर सकता है। चुनाव आयोग (Election commission) के अधिकारियों ने बताया है कि e- voter id निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का एक डिजिटल (digital) संस्करण है। इसे digital locker जैसे माध्यमों में सुरक्षित रखा जा सकता है और इसे कहीं से भी प्रिंट किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा राषटीय मतदाता दिवस (national voter’s day) यानी 25 जनवरी 2021 से सुरु कर दी है। बता दें कि आधार कार्ड, पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस को पहले से ही digital mode में उपलब्ध करवा दिया गया है। अब वोटर आईडी कार्ड भी digital mode में उपलब्ध हो गया है। आइए जानते हैं e -voter Id को कैसे step by step डाउनलोड करे –
How to Download Digital Voter ID Cards Hindi
मोबाइल नंबर Registered होना है जरूरी –
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मोबाइल नंबर Registered होना है जरूरी , बता दे कि मोबाइल पर वोटर आईडी कार्ड को दो चरण में उपलब्ध करवाया जा रहा है। पहले चरण के तहत 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सिर्फ नए वोटर को ही digital mode में अपने वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति है और 1 फरवरी से सभी मतदाता अपना ई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ रजिस्टर होना अनिवार्य है। जिन लोगों का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर नही है वे लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के बाद अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड (Download voter id online) कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड यानी कि डिजिटल कॉपी को डाउनलोड (How to download voter id card) करने के लिए दो तरीके हैं।
पहला तरीका –
मतदाता वोटर हेल्पलाइन (voter helpline) नाम के मोबाइल ऐप के जरिये download कर सकते है
दूसरा तरीका –
चुनाव आयोग की वेबसाइट(https://www.nvsp.in/) पर जाकर वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- Log in करने के लिए ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
- अगर आपका अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं |
- Log in करने के बाद download e-EPIC का विकल्प मिलेगा। फिर अपना मोबाइल नंबर या फिर अपना वोटर कार्ड नंबर डालकर मतदाता अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
- यह पीडीएफ फाइल में होगी। पीडीएफ फाइल में एक QR code भी है जिसे स्कैन करके मतदाता अपनी पूरी details देख सकेंगे।
- QR code से वोटर कार्ड की तस्वीर और dimographic सेफ रहेंगे, इसका dublicate नही किया जा सकेगा।