क्रिमिनल लॉयर कैसे बने, आइये जानते है विस्तार से

क्रिमिनल लॉयर कैसे बने(How to become criminal Lawyer In Hindi) : प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने का जज्बा सिर्फ कुछ गिने-चुने प्रोफेशन में देखने को मिलता है। इन्हीं में से एक प्रोफेशन है लॉ (Law)। बदलते वक्त के साथ आज हर कोई अपने अधिकारों एवं कानून को लेकर जागरूक हुआ है। ऐसे में लॉयर (वकील) का प्रोफेशन लोग तेजी से अपना रहे हैं। Law में भी अनेक शाखाएं देखने को मिलती है। क्रिमिनल लॉयर (आपराधिक कानून), दुनिया के प्रमुख कानूनों में से एक है। हर कानून से हर छात्र का सामना होता है। लेकिन क्रिमिनल लॉयर के शुरुआती चरण में ही कई सारी दिक्कतें आती हैं लेकिन एक बार एक क्रिमिनल लॉयर के रूप में पहचान बना लेने के बाद कैरियर को पंख लग जाते हैं। इसमें नाम और शोहरत दोनों खूब मिलता है
क्रिमिनल लॉ (What is criminal law) –
क्रिमिनल लॉ (अपराधी कानून) का उद्देश्य अमानवीय आचरण को रोकना और उन्हें दंडित करना है, जो जनता और उसकी संपत्ति या फिर नैतिक कल्याण के लिए खतरा उत्पन्न करें उनको रोकना है। सरकार इन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाती हैं। इसे अपराध कानून के तौर से जाना जाता है। इस कानून के तहत हत्या, यौन उत्पीड़न, संपत्ति को क्षति, आतंकवाद जैसे अपराधों पर रोक लगाना होता है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, प्रत्यर्पण, मनी लांड्रिंग, आतंकवाद को भी क्रिमिनल लॉ के अंतर्गत रखा जाता है। क्रिमिनल लॉ का उपयोग करके समाज में अवांछित गतिविधियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है। इससे नागरिकों को उनके कार्य कार्यों के प्रभाव को समझाने में इससे मदद मिलती है। क्योंकि किसी के द्वारा आपराधिक कानून का उल्लंघन करने पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।
क्रिमिनल लॉयर कैसे बने (How to become criminal Lawyer) –
क्रिमिनल लॉयर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आप तेजतर्रार हो और दबाव में काम करने में सक्षम हो। आप चुनौतियों को का सामना करने और उस पर सही ढंग से सोचने में सक्षम हो। आपराधिक कानूनों के सामने सबसे बड़ी बात साक्ष्यों को जुटाना होता है। जितनी जल्दी साक्ष्य (सबूत) को जुटा लिया जाता है उतनी जल्दी मुकदमे का निपटारा होता है। हमेशा सबूतों को विस्तार से देखना और उन्हें सामने रखना जरूरी है क्योंकि छोटे सबूतों पर ध्यान केंद्रित करने से मामलों के परिणाम पर असर पड़ता है। इसमें एक लॉयर को अपने पूर्वाग्रह को नजरअंदाज करके खुले दिमाग से निष्पक्ष परीक्षण करना होता है। क्रिमिनल लॉयर के बारे में कहा जाता है कि यह निर्दोष आरोपी का बीच बचाओ करते हैं। यह एक निर्दोष व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए होता है। भारतीय कानून के बारे में कहा जाता है कि 10 अपराधी को भले ही छोड़ दिया जाए लेकिन एक बेगुनाह को सजा नहीं होनी चाहिए। एक क्रिमिनल लॉयर अपने ग्राहक को निर्दोष साबित करता है।
क्रिमिनल लॉयर बनने की योग्यता –
- क्रिमिनल लॉयर बनने के लिए एलएलबी (LLB) की डिग्री होना जरूरी है।
- मास्टर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 3 या 5 वर्षीय एलएलबी (LLB) की डिग्री होना अनिवार्य है।
- एक क्रिमिनल लॉयर द्वारा किसी सीनियर क्रिमिनल लॉयर के साथ काम करके क्रिमिनल मामलों का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है।
- क्रिमिनल लॉयर के रूप में अनुभव बेहद महत्वपूर्ण पहलू है।
भारत के प्रमुख क्रिमिनल लॉयर (Famous criminal Lawyers of India) –
राम जेठमलानी, कपिल सिब्बल जैसे दिग्गज वकीलों के नाम से हर कोई परिचित है। ये लोग भारत के टॉप मोस्ट क्रिमिनल लॉयर के रूप में जाने जाते हैं। अभी हाल में ही अरुण जेटली मानहानि के मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पैरवीकार वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ही कर रहे थे। भारत के कुछ प्रमुख क्रिमिनल लॉयर के नाम-
- राम जेठमलानी
- हरीश साल्वे
- सिद्धार्थ लूथरा
- पिंकी आनंद
- सलमान खुर्शीद
- मुकुल रोहतगी
- कपिल सिब्बल
- पराग त्रिपाठी
- केटीएस तुलसी
भारत के Law कोर्स के प्रमुख कॉलेज –
भारत में एक तरफ नामी कॉलेजों की भरमार है तो फर्जी संस्थान भी काफी अधिक है। ऐसे में किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उनकी सत्यता की जांच परख करना जरूरी है। जो छात्र अपना कैरियर लॉयर के रूप में बनाना चाहते हैं उनके लिए बार काउंसिल आफ इंडिया काफी मददगार साबित हो सकती है। यह एक ऐसी संस्था है जो कानूनी शिक्षा एवं व्यवसाय के साथ-साथ कानूनों में सुधार लाने के लिए भी परामर्श देते हैं। इसके लिए www.barcouncilofindia.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू)
- एनएएलएसएआर, हैदराबाद
- एनयूजेएस, कोलकाता
- एमिटी लॉ स्कूल, नई दिल्ली
- फैकल्टी ऑफ लॉ (एएमयू), अलीगढ़
- फैकल्टी ऑफ लॉ (बीएचयू), वाराणसी,
- फैकल्टी ऑफ लॉ, (डीयू), दिल्ली
CLAT परीक्षा पैटर्न CLAT Exam) –
भारत में हर कोई एलएलबी (LLB) करने के लिए टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने चाहता है। देश के टॉप एलएलबी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए एक बेहद कड़े कंपटीशन CLAT (Common Law Admission Test) होता है। जिसमें देशभर के 19 लॉ यूनिवर्सिटी के लिए एक साथ टेस्ट होता है। कहा जाता है कि इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलने के बाद आप टॉप लेवल के लॉयर जरूर बनेंगे।
- क्लैट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए किसी भी सब्जेक्ट के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है।
- CLAT परीक्षा में 2 घंटे की एक परीक्षा होती है जिसमें 200 प्रश्न होते हैं।
- प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 नेगेटिव मार्किंग है।
- इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, लीगल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।