IPL 2022 Ticket Booking | आईपीएल 2022 टिकट कैसे बुक करें
IPL 2022 Ticket Booking
IPL 2022 Ticket Booking: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारत में सबसे देखा जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है। ऐसे में हजारों लोग लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते हैं। टाटा आईपीएल 2022 की शुरुआत कल यानी 26 मार्च से हो रही है। आईपीएल 2022 का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टिकट की बुकिंग 23 मार्च से ही शुरू हो गई है। बहुत सारे लोगों ने टिकट की बुकिंग ऑफलाइन की है। बता दें कि covid-19 की वजह से स्टेडियम की केवल 25% सीटें ही भरी जाएगी बाकी खाली रहेगी।
आईपीएल के लिए टिकट की बुकिंग ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनो तरह से हो सकती है। आईपीएल लाइव (IPL 2022 Live) देखने के लिए यदि आप स्टेडियम जाकर आईपीएल देखना चाहते हैं तो BookMyShow, Insider.in, TicketGenie, Paytm, और EventsNow जैसे ऐप या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आज हम जानेंगे आईपीएल टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कैसे करें?
आईपीएल टिकट बुक ऑनलाइन लिंक –
TATA IPL 2022 के मैच स्टेडियम में देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। ऑनलाइन टिकट बुक करने लिए दी गई वेबसाइट पर विजिट करे या ऐप डाऊनलोड करे :
इंडियन प्रीमियर लीग पोर्टल | https://www.iplt20.com/ |
पेटीएम वेबसाइट | https://paytm.com/ |
BookMyShow पोर्टल | https://in.bookmyshow.com/ |
EventsNow वेबसाइट | https://www.eventsnow.com/ |
इनसाइडर वेबसाइट | https://insider.in/ |
टिकटजिनी पोर्टल | https://ticketgenie.in/ |
IPL 2022 Ticket Booking BookMyShow Process in Hindi–
आईपीएल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर विजिट करना होगा जहां से आप ऑनलाइन टिकट लेना चाहते हैं। इसके बाद निम्नलिखित स्टिक को फॉलो करे
- सबसे पहले वेबसाइट पर विजिट करे या ऐप को डाऊनलोड करे
- अब Log In करे, यदि आपका अकाउंट पहले से नहीं है तो सबसे पहले आपको Sign Up करना होगा।
- शहर का चयन करें जहां पर आप आईपीएल मैच देखना चाहते हैं।
- अब होम पेज पर स्पोर्ट्स के विकल्प में आईपीएल 2022 चुने।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें तारीख का चयन करें और उस दिन होने वाले खेल को चुने।
- अब क्रिकेट ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर फिल्टर ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर आईपीएल मैच के नाम पर क्लिक करें।
- अब दिए गए सभी दिशा निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ ले।
- अब मैच की टिकट के सामने कीमत दिखाई देगी।
- टिकट की कीमत के साथ टिकट बुक विकल्प मिलेगा, book पर क्लिक करें और पेमेंट करें।
- पेमेंट करते ही आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा
- अब आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते है और मैच देखने के लिए टिकट का प्रिंट आउट निकाल ले।
TATA IPL 2020 Ticket Price : आईपीएल 2022 टिकट की कीमत –
आईपीएल टिकट की कीमत अलग अलग मैच और स्टेडियम के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। स्टेडियम में सीटों के अनुसार भी टिकट की कीमत अलग अलग होती है। Bookmyshow के अनुसार आईपीएल टिकट की शुरुआती कीमत ₹2500 है।
यह भी जाने : IPL 2022 Time Table: आईपीएल का कौन सा मैच, कब, कहाँ होगा, देखे पूरी डिटेल्स