IPL live Streaming in Free: आईपीएल 2022 के सारे मैच मोबाइल पर इस तरह फ्री में देखे

IPL live Streaming in Free

IPL live Streaming in Free: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। IPL 2022 की शुरुआत आज 26 मार्च से हो गई है। बहुत सारे लोग टीवी और मोबाइल पर आईपीएल मैच का मजा उठाते हैं। लेकिन जो लोग टीवी पर मैच नहीं देख पाते हैं वह लोग मोबाइल पर आईपीएल देखना पसंद करते हैं।

वैसे भी आज के समय में मोबाइल हर किसी के हाथ मे हर वक्त मौजूद होता है। हर किसी के मन में पहला सवाल यही होता है कि IPL 2022 मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं। तो आज हम अपनी इस पोस्ट में जानेंगे कि आईपीएल 2022 को अपने मोबाइल फोन पर फ्री में कैसे देखा जा सकता है।

IPL live Streaming in Free : फ्री में लाइव आईपीएल 2022 कैसे देखे – 

 Disney+Hotstar ऐप पर किया जा रहा है। इसके लिए बहुत सारे लोगों ने सब्सक्रिप्शन भी ले रखा है। लेकिन आईपीएल 2022 को मुफ्त में भी देखने के कई तरीके हैं। आईपीएल को के सभी मैच फ्री में मोबाइल फोन पर फ्री में Disney+hotstar के फ्री Subscription के साथ देख सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं ज्यादातर मोबाइल नंबर एयरटेल जियो, वोडाफोन, आइडिया की इंटरनेट सर्विसेज इस्तेमाल करते हैं हम जान देंगे मोबाइल फोन यूज में कैसे फ्री में आईपीएल सकते हैं।

IPL के कौन से मैच कब, कितने बजे कहाँ पर होंगे जानने के लिये देखे : IPL 2022 Time Table: आईपीएल का कौन सा मैच, कब, कहाँ होगा, देखे पूरी डिटेल्स

Jio यूजर्स इस तरह फ्री में देखें IPL 2022 –

यदि आप जियो यूजर है और आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं तो जीव आपके लिए कई सारे बेहतरीन प्लान लेकर आया है अभी हाल में ही Jio ने कई स्पेशल डेटा प्लांट जारी किया है जो इस प्रकार से है: 

Jio 555 प्लान – जिओ का क्रिकेट के लिए एक विशेष प्लान लाया गया है। यह ₹555 का प्लान है। इसमें 55 जीबी डाटा आपको 55 दिन की वैधता के साथ मिलेगा साथ ही पूरे 1 साल के लिए Disney+Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। हालांकि इसमें कॉलिंग और मैसेज की सुविधा आपको नहीं मिलेगी।

Jio 499 प्लान: जिओ के सबसे सस्ते क्रिकेट प्लान ₹499 का है। इस प्लान की वैधता 28 दिन है इसमें और को हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ Disney+Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं।

Jio 799 प्लान: जिओ के 799 के क्रिकेट प्लान की वैधता 56 दिन है। इसमें और को हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ Disney+Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। इस प्लान में आपको जिओ क्लाउड का एक्सेस भी फ्री में मिलेगा।

Jio 1060 प्लान : जिओ के 1060 के क्रिकेट प्लान की वैधता 84 दिन है। इसमें और को हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता ।है अर्थात आप Disney+Hotstar पर फ्री में IPL 2022 के मजा अपने मोबाइल पर ले सकते है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी फ्री में मिलता हैं।

Jio 1499 प्लान :  जियो के 1499 के क्रिकेट प्लान की वैधता 84 दिन है। इसमें आपको हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ Disney+Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS/day भी फ्री में मिलते हैं।

Airtel यूजर्स इस तरह फ्री में देखें IPL 2022 – 

Airtel 599 प्लान: एयरटेल भारत की एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी है। एयरटेल ने अपने ‘ट्रुली अनलिमिटेड’ पैक के अंतर्गत ₹599 का प्लान पेश किया है। जिसमें एयरटेल यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ प्रतिदिन 3GB डाटा फ्री में प्राप्त करते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। यहां पर आपको Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel 838 प्लान: एयरटेल का दूसरा प्लान ₹838 का है। जिसमें प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/day के साथ मिलता है। इस प्लान की वैधता 56 दिन है इसमें भी Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vodafone Idea (VI) यूजर्स इस तरह फ्री में देखें IPL 2022 – 

Vi 601 प्लान : Vodafone-idea ने ₹601 का प्लान पेश किया है जिसके तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग + 100 SMS प्रतिदिन के साथ 3GB/Day डाटा मिलता है। 

Vi 901 प्लान: इसका दूसरा प्लान ₹901 का है जिसमें 3GB/Day डाटा मिलता है जिसकी वैधता 70 दिनों की है। इसमें Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

इस तरह से मोबाइल पर फ्री में आईपीएल के सारे मैच लाइव (IPL live Streaming in Free) देख सकते है।

IPL 2022 को स्टेडियम में बैठ के देखने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते है जानने के लिये देखें : IPL 2022 Ticket Booking | आईपीएल 2022 टिकट कैसे बुक करें

Back to top button